- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध रूप से खेत में लहलहा रही थी...
Panna News: अवैध रूप से खेत में लहलहा रही थी गांजे की पचास लाख कीमत की फसल, पुलिस ने कार्यवाही कर गांजे के २५०५ हरे पेड़ किए जप्त
- अवैध रूप से खेत में लहलहा रही थी गांजे की पचास लाख कीमत की फसल
- पुलिस ने कार्यवाही कर गांजे के २५०५ हरे पेड़ किए जप्त
- आरोपी गिरफ्तार
Panna News: प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजे का अवैध रूप से कारबोर फलफूल रहा है। पन्ना जिले की बृजपुर थाना पुलिस द्वारा पनारी में एक व्यक्ति द्वारा अपने खेत में गांजे की बडे पैमाने पर की जा रही खेती का भण्डाफोड करते हुए भारी मात्रा में गांजे केे छोटे-बडे हरे पेड़ जप्त किए गए है। जप्त किए गए छोटे-बडे कुल २५०५ गांजे के पेड़ों का कुल वजन ०९ क्विंटल ४३ किलो ६०० ग्राम का होना कीमती करीब ५० लाख रूपए की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में बृजपुर थाना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से गांजे की खेती करने वाले आरोपी साहब सिंह पिता भवानी सिंह राजगौड़ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पनारी थाना बृजपुर के विरूद्ध एनडीपीसी एक्ट की धारा ८/२० के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस दिनांक १५ नवम्बर २०२४ को थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पनारी में आरोपी साहब सिंह राजगौड़ अपने अधिपत्य के खेत में बडे पैमाने पर गांजे की खेती कर रहा है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया।
यह भी पढ़े -ग्राम रामपुर में मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा जी की जयंती, विधायक गुनौर राजेश वर्मा कार्यक्रम में हुए शामिल
जिस पर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी बृजपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिसमें थाना बृजपुर पुलिस के साथ ही थाना धरमपुर की पुलिस और पुलिस लाइन पन्ना की टीम के साथ ही सहयोग हेतु थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को शामिल किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की गईं तथा संयुक्त पुलिस टीम मुखबिर के बताये पनारी स्थित स्थान पहुंची जहां पर आरोपी खेत में काम कर रहा था जो कि पुलिस टीम को आता देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को पकडक़र प्रारम्भिक पूंछताछ की गई तथा आरोपी के अधिपत्य के खेत की तलाशी के लिए पहुंची तो खेत में बडे पैमाने पर जुण्डी तथा अरहर की फसल के साथ गांजे की फसल लहलहा रही थी। पुलिस द्वारा खेत में लगे गांजे के छोटे-बडे हरे पेड़ों को उखडवाकर गिनती कराई गई जिनकी संख्या कुल २५०५ निकली तथा गांजा की तौल करने पर गांजे के हरे पेड़ों का कुल वजन ९ क्विंटल ४३ किलो ६०० ग्राम होना पाया गया जिसकी विधिवत जप्ती की कार्यवाही कर पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया तथा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े -जनजातीय वर्ग के सर्वांगीण उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध: पूर्व मंत्री श्री सिंह
कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस बडी कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजपुर भानु प्रताप सिंह चौहान, थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्यार खाँ, प्रीतम सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप हरदेनिया, अरूण कुमार, कमलेश व्यास, शिवचरण प्रजापति, जीतेन्द्र मिश्रा, रामनारायण यादव, आरक्षक राकेश बघेल, दिनेश सोलंकी, दीपक सोनकिया, सुधीर अरजरिया, बबलू कुमार, रामनिवास गुर्जर, अजय पटेल, अजीत यादव, कमलेश प्रजापति, अमित यादव, विनोद, अमर बागरी, अमरलास, राहुल सिंह, राहुल पाण्डेय, रामनिरंजन, महिला आरक्षक सीमा यादव, संतोषी सोनी, सैनिक सुखीराम द्विवेदी, प्रधान आरक्षक चालक रामस्वरूप का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़े -जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती
Created On :   17 Nov 2024 11:16 AM IST