- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीन के विवाद में पिता-पुत्री के...
Panna News: जमीन के विवाद में पिता-पुत्री के साथ मारपीट
- धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दिबिहा में
- जमीन के विवाद में पिता-पुत्री के साथ मारपीट
Panna News: धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दिबिहा में जमीन के विवाद में पिता-पुत्री के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी मनोज पिता भैयालाल कुशवाहा उम्र ३९ वर्ष निवासी ग्राम दिबिहा ने अपनी पुत्री अंजू के साथ थाना धरमपुर में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है फरियादी ने बताया कि दिनांक २४ दिसम्बर को शाम ०७ बजे अपने गांव की बरिया के नीचे बैठा था तभी गांव का लखन उर्फ लखना कुशवाहा मेरे पास आया और मुझसे गालियां देते हुए बोला कि मुझे घर बनाने से क्यों रोक रहे हो तो मैंने कह दिया कि मेरी जमीन पर घर बना रहे हो इसलिए रोक दिया इसी बात पर लखन गालियां देते हुए बोला कि मेरा कुछ नहीं कर सकता तो मैंने गालियां देने से मना किया तो लखना लाठी लेकर आया और मुझे लाठी मारी पुत्री अंजू बीच-बचाव करने लगी तो लखना ने उसके साथ भी हाथ-घूसों से मारपीट की। मौके पर आए खिल्लू व भाई शिवकुमार ने बीच-बचाव कराया। फिर जाते समय लखना कह रहा था कि आज तो बच गया दोबारा घर बनाने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   26 Dec 2024 4:07 PM IST