- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किसानों की डिजिटल पहचान फॉर्मर...
Panna News: किसानों की डिजिटल पहचान फॉर्मर रजिस्ट्री, बिना रजिस्ट्री के नहीं मिल सकेगा योजनाओं का लाभ

- किसानों की डिजिटल पहचान फॉर्मर रजिस्ट्री
- बिना रजिस्ट्री के नहीं मिल सकेगा योजनाओं का लाभ
Panna News: किसानों को डिजिटल पहचान देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री की जा रही है। इसके तहत सरकार हर किसान को डिजिटल आईडी मुहैया कराएगी। आधार की तर्ज पर किसानों का स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है। इस आईडी से किसान की पहचान की जा सकेगी। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हीं किसानों को मिल सकेगा जिनके बारे में डाटा ऑनलाइन रजिस्ट्री में मौजूद होगा। पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ भी उन्हीं किसानों को मिल सकेगा जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है।
जिले के समस्त किसान भाइयों से अपील की गई है कि वह शीघ्र ही रजिस्ट्री कराएं। इसके लिए वे सर्वेयर से या पटवारी से संपर्क कर सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, समग्र आईडी, जमीन की जानकारी शामिल है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए सरकार द्वारा पोर्टल जारी किया गया है। साथ ही किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए मोबाइल एप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर कोई किसान स्वयं से रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ है तो किसी जानकार की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकता है। आगामी 20 मार्च तक फॉर्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है।
Created On :   6 March 2025 12:32 PM IST