Panna News: आबकारी शराब के ठेकों का नहीं हुआ नवीनीकरण, ४ मार्च से शुरू होगी ऑनलाइन ई-टेन्डर की कार्यवाही

आबकारी शराब के ठेकों का नहीं हुआ नवीनीकरण, ४ मार्च से शुरू होगी ऑनलाइन ई-टेन्डर की कार्यवाही
  • आबकारी शराब के ठेकों का नहीं हुआ नवीनीकरण
  • ४ मार्च से शुरू होगी ऑनलाइन ई-टेन्डर की कार्यवाही

Panna News: पन्ना जिले में १५ समूह में विभाजित आबकारी की ३९ कम्पोजिट शराब दुकानों के ठेके के निष्पादन के लिए प्रथम चरण में नवीनीकरण एवं द्वितीय चरण में लॉटरी आवेदन की प्रक्रिया आज पूरी हो गई। प्रथम व द्वितीय चरण में आबकारी शराब ठेकों के लिए आरक्षित कुल मूल्य पर ठेका नवीनीकरण के लिए नयूनतम ८० प्रतिशत आरक्षित मूल्यों के शराब ठेकों के निष्पादन की अनिर्वायता थी जिसके लिए नवीनीकरण व लॉटरी की कार्यवाही में ८० प्रतिशत तक ठेकों का निष्पादन न होकर ७०.०९ प्रतिशत ही पहुंचा जिन ठेकेदारों द्वारा लॉटरी व नवीनीकरण के लिए शराब ठेके हांसिल करने के लिए दावा किया था उन्हें ठेके नहीं मिले और वहीं अब ठेकों का नवीनीकरण नहीं होने से पन्ना जिले के सम्पूर्ण शराब ठेकों का निष्पादन ई-टेन्डर कम ऑक्सन प्रक्रिया के लिए अगले चरण में किया जायेगा। ई-टेन्डर की कार्यवाही ०४ मार्च से शुरू होकर ०८ मार्च २०२५ तक चलेगी। ई-टेन्डर की इस प्रकिया में ठेकेदारों को बोली बढ़ाने के लिए ई-ऑक्सन के जरिये अवसर भी मिलेगा।

लॉटरी में भी नहीं आए ०३ शराब ठेका समूह में आवेदन

पन्ना जिले में आबकारी शराब के कुल १५ समूह में विभाजित अलग-अलग कुल ३९ देशी-विदेशी शराब दुकानों के लिए आबकारी विभाग द्वारा १६० करोड़ ७९ लाख ९३ हजार ९७७ रूपए आरक्षित किया गया है। शराब ठेके के निष्पादन के पहले चरण में लाइसेंसधारी शराब ठेकों के ठेकेदारों द्वारा कुल ०९ समूहों में शामिल १५ शराब दुकानों के लिए दावेदारी नवीनीकरण के आवेदन जमा कर की गई जो कि कुल आरक्षित मूल्य के विरूद्ध ४२.९० प्रतिशत के शराब ठेके रहे। इसके बाद द्वितीय चरण मेें शेष बचे ०६ शराब ठेका समूहों में से अमानगंज समूह, धरमपुर समूह, गुनौर समूह के लिए लॉटरी आवेदन की प्रक्रिया में आवेदन आए जिससे जिले के समस्त आबकारी ठेका समूह के विरूद्ध ११२ करोड ७० लाख ४८ हजार ७४८ के मूल्य के ठेकों की प्रक्रिया हुई जो कि ७०.०९ तक पहुंच गया किन्तु नवीनीकरण के लिए ९.९१ प्रतिशत की कमी वहज से नवीनीकरण कार्यवाही नही हुई। नवीनीकरण व लाटरी प्रक्रिया में ०३ शराब ठेका समूह पवई समूह आरक्षित मूल्य २० करोड़ ५५ लाख ७ हजार ३९९ रूपए, मोहन्द्रा समूह आरक्षित मूल्य १५ करोड ९६ लाख २५ हजार ८२२ तथा अजयगढ समूह आरक्षित मूल्य ११ करोड़ ५८ लाख ११ हजार ९४७ के लिए लाटरी में भी आवेदन ही आए और इसका नतीजा यह हुआ कि अपनी सम्र्पूण शराब ठेकों की नीलामी के लिए नए सिरे से कसरत करनी होगीे।

७ साल बाद ठेकेदारों से छुटे शराब के ठेके

पन्ना जिले में पिछले साल से पहले आबकारी शराब ठेकों का नवीनीकण हो रहा था जिससे अधिकांश शराब ठेकेदार पिछले सालों से अपनी शराब दुकानें चला रहे थे। वर्ष २०२५-२६ वित्तीय वर्ष के लिए मध्य प्रदेश शासन आबकारी विभाग द्वारा धार्मिक क्षेत्रों में सचांलित होने वाले शराब ठेकों जिसमें पन्ना शहर भी शमिल है जिसे बंद करने का फैसला किया गया है। जिसके चलते पन्ना शहर में ०४ शराब दुकानें ०१ अप्रैल से बंद हो जायेगी। आबकारी विभाग शराब दुकानें तो बंद कर दी गई है परंतु राजस्व की भरपाई के लिए इन शराब ठेकों की कीमत बचे शराब ठेको में जोड दी गई साथ ही साथ २० प्रतिशत वाषिक वृद्धि को जोड दिया गया है जिससे सीधे आबकारी शराब के ठेका आरक्षित मूल्य ४२ प्रतिशत बढ गया था और इस भारी बढ़ोत्तरी से ठेेकेदारो के पांव फूल गए हैं।

टेन्डर से ठेकों की नीलामी के लिए आबकारी विभाग बना रहा है नया प्लान

जिले में आबकारी शराब के ठेकों का निष्पादन नहीं हो पाने के चलते अब ठेके का निष्पादन आनलाइन ई-टेन्डर सह ई-आक्सन के जरिये किया जाना है। जिसके चलते विभागीय सम्पर्काे से बातचीत में जो जानकारियां सामने आई है उसमें विभाग ठेका निष्पादन के लिए नए सिरे से प्लान कर रहा है जिसके तहत अब आबकारी शराब ठेका के समूहों का नये सिरे से गठन किया जा सकता है इसके साथ ही साथ कुछ शराब दुकानों के स्थलों को बदलकर नये स्थानों में शराब दुकान स्थानांतरित की जा सकती है। पन्ना नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत ०४ शराब दुकानें ०१ अप्रैल से बंद हो जायेगी। इसे देखते हुए यह भी चर्चा सामने आई है कि पन्ना शहर की सीमा क्षेत्र से लगी हुई ग्राम पंचायत के क्षेत्र में किसी शराब ठेके की दुकान को स्थानांतरित कर खोला जा सकता है। बहरहाल आबकारी विभाग का नया प्लान क्या होगा यह तैयार होकर जब सामने आयेगा तभी सही स्थिति स्पष्ट होगी।

Created On :   28 Feb 2025 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story