Panna News: शराब ठेकों के निष्पादन के लिए आबकारी विभाग का नया प्लान, जिले का होगा सिर्फ एक ठेकेदार

शराब ठेकों के निष्पादन के लिए आबकारी विभाग का नया प्लान, जिले का होगा सिर्फ एक ठेकेदार
  • शराब ठेकों के निष्पादन के लिए आबकारी विभाग का नया प्लान
  • जिले का होगा सिर्फ एक ठेकेदार
  • जिले की ३९ शराब दुकानो में से ११ शराब दुकानें होगी स्थानांतरित

Panna News: नवीनीकरण एवं लॉटरी की प्रक्रिया में पन्ना जिले के आबकारी शराब ठेको का निष्पादन नहीं होने के बाद अब जिले के शराब ठेके के निष्पादन के लिए मंगलवार दिनांक ०४ मार्च से आन लाइन ई-टेन्डर कम आक्सन की प्रक्रिया शुरू होगी। ०८ मार्च को शराब ठेके के निष्पादन के लिए ठेकेदारों द्वारा ठेका के लिए ऑन लाइन ई टेन्डर ओपन होगें और इसी ओपन टेन्डर पर आनलाइन ठेकेदार बढाकर आनलाइन बोली लगा सकेगें। पन्ना जिले में आबकारी शराब के ठेको के निष्पादन के लिए किसी के साथ आबकारी विभाग द्वारा तैयार किया गया नया प्लान भी सामने आ गया है। पन्ना जिले में आबकारी की ३९ कम्पोजिट देशी विदेशी शराब दुकानो के लिए बनाये गए कुल १५ समूहों को समाप्त करते हुए अब जिले के शराब ठेके को एक ठेके के रूप में बदल दिया गया है। अर्थात अब जिले की सभी ३९ शराब दुकानों का ठेका एक ठेकेदार/कंपनी को प्राप्त होगा। इसके साथ ही आबकारी विभाग द्वारा जिले में शराब ठेका चलाने के लिए ठेकेदार आकर्षित हो इसके लिए ३९ में ११ शराब दुकानों को स्थानांतरण करने का भी फैसला लिया गया है। जो ११ शराब दुकानें एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट की जा रही है उनमें ज्यादातर उन कस्बों एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित हो रही शराब दुकान है जहां पर अभी दो शराब दुकानें चल रही हैं।

पवित्र नगरी में पाबंदी की भरपाई के लिए गांव में शराब दुकानें होगी संचालित

पन्ना शहर में आबकारी शराब ठेकों की चल रही चार शराब दुकानें ०१ अप्रैल से बंद हो जायेगीं। इससे होने वाले नुकसान की भरपाई की इरादे के साथ आबकारी विभाग द्वारा कुल ११ शराब दुकानों को शिफ्ट किए जाने का प्लान बनाया गया है। पन्ना के समीपी छतरपुर मार्ग स्थित मनौर ग्राम पंचायत, कटनी मार्ग स्थित ग्राम अकोला, अजयगढ मार्ग स्थित ग्राम दहलान चौकी तथा सतना रोड स्थित सकरिया में शराब दुकान खुलेगी। आबकारी विभाग द्वारा तैयार किए गए प्लान के अनुसार देवेन्द्रनगर में संचालित दो आबकारी दुकानो में से एक, गुनौर में संचालित दो दुकानो मेंं से एक अकोला, मडला में संचालित दो में से एक मनौर में, अजयगढ में संचालित दो में से एक ग्राम दहलान चौकी, अजयगढ के नरदहा की दुकान सिंहपुर में, अमानगंज की दो दुकानों मेें से सुनवाई में, पवई की दो दुकानों में से एक कृष्णगढ में, मोहन्द्रा की दो में से एक दुकान पुरैना (जेके सीमेन्ट) में रैपुरा के भरवारा की दुकान को ग्राम बघवार कला में, शाहनगर की दो दुकानों में से एक को ग्राम धौवापुरा तथा सलेहा की दो दुकानो में से एक ग्राम पटना तमोली में शिफ्ट कर खोला जायेगा।

ई-टेन्डर एवं ई-टेन्डर कम आक्सन के लिए इस तरह से होगी प्रक्रिया

ई-टेन्डर हेतु दिनांक ०४ मार्च २०२५ से प्रात: १० बजे से दिनांक ०८ मार्च २०२५ को प्रात: ११:३० बजे तक आन लाइन टेन्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ऑफर सबमिट किए जा सकेगे। ई-टेन्डर कम ऑक्सन प्रपत्र ०८ मार्च को १२ बजे खुलेगें तथा ०८ मार्च को दोपहर ०२:३० बजे से शाम ०५ बजे तक ततपश्चात १५ मिनट के अंतराल में बोली दिए जाने पर आगामी १५ मिनट तक समयावधि में वृद्धि की जा सकेगी तथा संबंधित समूह का आक्सन समाप्त होने अथवा ०९ मार्च को प्रात: १०:३० बजे जो भी बाद में हो ई-टेन्डर खोला जायेगा और जिला समिति द्वारा निराकरण की कार्यवाही की जावेगी।

Created On :   4 March 2025 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story