Panna News: विद्युत सब स्टेशन प्रारंभ होने के बाद भी बिजली की समस्या से जूझ रहे है ग्रामीण

विद्युत सब स्टेशन प्रारंभ होने के बाद भी बिजली की समस्या से जूझ रहे है ग्रामीण
  • विद्युत सब स्टेशन प्रारंभ होने के बाद भी बिजली की समस्या से जूझ रहे है ग्रामीण
  • पहाडीखेरा टाउन फीडर से ही ग्रामों को हो रही बिजली की आपूर्ति

Panna News: अंचल की विद्युत समस्या के समाधान के लिए दो साल पूर्व पहाडीखेरा में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण का कार्य पूरा हो जाने के बाद सुचारू रूप से विद्युत की सप्लाई का कार्य प्रारंभ हो चुका था किन्तु विद्युत सब स्टेशन में फीडर सेपरेशन का कार्य उचित तरीके से नहीं किए जाने के कारण विद्युत आपूर्ति का भार पहाडीखेरा टाउन फीडर से लाइन पर अभी बना हुआ है। पहाडीखेरा टाउन फीडर से ही अंचल के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांव भवानीपुर, दिया, उमरी, हरद्वाही, शहपुरा सिलधरा, जमुनहा, जरूआखेडा, नेगवां, झंडा, कोठी टोला आदि गांवों के लिए बिजली की सप्लाई होती है जबकि जो ग्रामीण फीडर है उससे सिर्फ एक गांव भसूडा जुडा हुआ है। पहाडीखेरा टाउन विद्युत फीडर से पहाडीखेरा कस्बा सहित लगभग सभी गांव जोड दिए गए है जिससे पहाडीखेरा टाउन फीडर लाइन में विद्युत का लोड अधिक हो गया है और विद्युत लोड अधिक हो जाने के चलते विद्युत ट्रिपिंग के चलते आए दिन लाइन फाल्ट की समस्या का सामना पहाडीखेरा कस्बा से अंचल के गांवों को करना पडता है।

एक बार लाइन फाल्ट हो जाने की वजह से विद्युत विभाग को लाइन सुधार का कार्य करने के दौरान पूरी लाइन बंद करवानी पडती है और इसके चलते जब तक मरम्मत सुधार का कार्य पूरा नहीं होता तब तक पहाडीखेरा टाउन फीडर से जुडे सभी गांवों और पहाडीखेरा कस्बा की बिजली बंद हो जाती है और इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। कई बार तो फाल्ट भी जल्दी नहीं मिल पाता और लंबे अंतराल तक लोगों को बिजली के आने का इंतजार करना पडता है। लोगों का कहना है कि पहाडीखेरा टाउन फीडर से लोड अधिक होने के चलते ग्रामवासियों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड रहा है लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज में उपकरण बंद हो जाते है और उससे परेशानी होती है। फीडर में लो वोल्टेज होने की वजह से किसानों को अपने कृषि उपकरण यंत्र मोटर इत्यादि चलाने में परेशानी होती है और लो वोल्टेज के चलते लोगों के विद्युत उपकरण भी अक्सर खराब हो जाते है। लोगों का कहना है कि विद्युत सब स्टेशन का जो पहाडीखेरा टाउन फीडर है उसमें जो गांव जुडे हुए है उनके गांवो से उस फीडर से अलग करते हुए ग्रामीण फीडर भसूडा से जोड दिया जाये अथवा पहाडीखेरा टाउन फीडर से जुडे अधिक से अधिक गांवों को पहाडीखेरा टाउन फीडर से जोड दिया जाये तो बिजली की परेशानी का सामना लोग कर रहे है वह नहीं रहेगी इस संबध में क्षेत्र के लोगों द्वारा समय-समय पर विद्युत अधिकारियों से भी आग्रह किया जा चुका है विद्युत सब स्टेशन के शहरी और ग्रामीण फीडर सेपरेशन का कार्य इस तरह से किया जाये जिससे बिजली की समस्या का सामना लोगों को नहीं करना पडे।

इनका कहना है

पहाडीखेरा से जुडे गांवों को ग्रामीण विद्युत फीडर से जोडने के लिए कार्यवाही प्रचलन में है अभी पन्ना स्थित जनकपुर रेलवे स्टेशन में विद्युत लाइन संबधी व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है इसके चलते वर्तमान में काम को करवाने में समस्या हो सकती है। समस्या का समाधान का शीघ्र अतिशीघ्र किए जाने का प्रयास कर रहे है। जिससे लोगों को बिजली की समस्या का सामना न करना पडे साथ ही साथ लाइन फाल्ट जैसी दिक्कते है वह न हो।

संतोष विश्वकर्मा, कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग पन्ना

Created On :   19 Jan 2025 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story