- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर बकाया है...
Panna News: विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर बकाया है एक करोड से अधिक की राशि, सहायक अभियंता के नेतृत्व में घर-घर जाकर की जा रही वसूली

- विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर बकाया है एक करोड से अधिक की राशि
- सहायक अभियंता के नेतृत्व में घर-घर जाकर की जा रही वसूली
Panna News: शहर के विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर १ करोड ११ लाख रूपए की राशि बकाया है। वित्तीय वर्ष मार्च समाप्त होने वाला है इसके मद्देनजर इस समय विद्युत विभाग के सहायक अभियंता पन्ना शहर राहुल बिरला के नेतृत्व में पन्ना शहर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर बडे बकायादारों से वसूली कर रही है। शहर के अलावा तहसीलों में भी वसूली चल रही है। सुबह से श्री बिरला की अगुवाई में लगातार वसूली अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बतलाया कि जो शहर के बडे बकायादार है उनकी सूची बनाकर उनसे सम्पर्क किया जा रहा है वसूली भी हो रही है। पुरानी वसूली के साथ-साथ इस माह की वसूली अधिक से अधिक हो सके उसके लिए भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने शहर के सभी बकायादारों से आग्रह किया है कि वह अपना सहयोग टीम को प्रदान करें ताकि विद्युत विभाग की सेवायें सुगमता के साथ सभी को मिलती रहें।
Created On :   4 March 2025 3:00 PM IST