Panna News: बस्ती की गली में बीचोंबीच लटक रही बिजली की केबिलें, कभी भी टूटकर हो रहा हादसा, ध्यान देने की जरूरत

बस्ती की गली में बीचोंबीच लटक रही बिजली की केबिलें, कभी भी टूटकर हो रहा हादसा, ध्यान देने की जरूरत
  • बस्ती की गली में बीचोंबीच लटक रही बिजली की केबिलें
  • कभी भी टूटकर हो रहा हादसा
  • ध्यान देने की जरूरत

Panna News: शहर के इंद्रपुरी कालोनी वार्ड नंबर ०३ शासकीय उत्कृष्ट आर.पी. स्कूल के पीछे गली नंबर ०२ में जो पीछे की ओर रास्ता जाता है। उस सडक के बीचोंबीच लोगों के घरों में बिजली के खम्भों से जाने वाली केबिलें नीचे की तरफ लटक रहीं हैं और वह कभी भी टूटकर सडक पर गिर सकती है। जिसमें आने वाले करण्ट से हादसा भी हो सकता है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है न तो रहवासियों द्वारा उक्त केबिलों को ऊपर किया जा रहा है और न ही विद्युत की विभाग की नजर इस ओर है। खतरनाक बिजली विभाग के तार काफी समय से लटक रहे हैं लेकिन उनको ठीक कराने की किसी ने जरूरत नहीं समझी। सुबह-शाम यहां पर छोटे-छोटे बच्चे खेलते भी हैं। जिनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल कदम उठया जाना आवश्यक है। वहीं मोहल्लेवासियों ने बताया कि विद्युत पोल काफी दूर होने की वजह से लोगों के घरों में आने वाली केबिलें झूल रहीं हैं यदि यहां पर एक और खम्भा लगा दिया जाये तो इस समस्या से निजात मिल जायेगी।

यह भी पढ़े -लोकपथ एप में गढ्ढे की शिकायत के बाद मिट्टी डालकर बंद कर दिया काम

अभी दीपावली पर्व के दिन उपसंचालक कृषि कार्यालय के ठीक बगल में रहने वाले भूपेन्द्र सिंह के १५ वर्षीय पुत्र जो नहाकर बाहर आने के बाद घर में लगे लोहे के तार में कपडे डालते समय अचानक करण्ट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई थी। शहर के मुख्य मार्गों व गलियों में कई जगह ट्रंासफारमर खुले पडे हुए हैं जिनको बंद करने की आवश्यकता है। इसी तरह सिविल लाईन में पुलिस अधीक्षक बंगला के सामने सडक किनारे लगे बडे-बडे वृक्ष जो बीच सडक में नीचे की तरफ झुक हैं ठीक उसके पीछे से विद्युत की लाईन गुजरी है। इस सडक से बडे-बडे हैवी वाहन भी दिनभर निकलते हैं और अक्सर पेडों की डालियां उससे टकरातीं हैं और यदि उसको समय रहते कांटछांट नहीं की गई तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़े -ग्राम रामपुर में मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा जी की जयंती, विधायक गुनौर राजेश वर्मा कार्यक्रम में हुए शामिल

Created On :   17 Nov 2024 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story