Panna News: लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मुख्यालय पर हुआ 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मुख्यालय पर हुआ 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
  • लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी
  • जिला मुख्यालय पर हुआ 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
  • लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए ली गई शपथ

Panna News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के सभागार में हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदाता की भूमिका के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता आवश्यक है। मतदाता और उसके मत के माध्यम से लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है। इसलिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा जागरूक मतदाता अपने मत का सही उपयोग करें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है। आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शी तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराए जाते हैं। साथ ही विभिन्न गतिविधियों के जरिए भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है। सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।

जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वह अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुडवायें और आने वाले निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने प्रत्येक वर्ष संपादित होने वाले मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से भी उपस्थितजनों को अवगत कराया। साथ ही जनसंख्या के मान से मतदाता सूची में भी जेंडर रेशो सुधार के लिए आवश्यक प्रयास की बात कही। छात्र-छात्राओं से भी जागरूक रहकर मतदाता सूची में नाम जुडवाने की अपील की। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नव पंजीकृत मतदाताओं को इपिक कार्ड सौंपकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री कुमार ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाये रखने एवं स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण बनाये रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं सहित मतदाता जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को भी पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण भी देखा व सुना गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत संघ प्रिय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार सहित अन्य प्राध्यापकगण, मास्टर ट्रेनर्स, इलेक्शन सुपरवाइजर उमाशंकर दुबे तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Created On :   26 Jan 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story