- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- टिकरिया स्कूल में शैक्षिक संवाद,...
Panna News: टिकरिया स्कूल में शैक्षिक संवाद, बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की सहभागिता में हुआ संवाद
![टिकरिया स्कूल में शैक्षिक संवाद, बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की सहभागिता में हुआ संवाद टिकरिया स्कूल में शैक्षिक संवाद, बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की सहभागिता में हुआ संवाद](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400117-whatsapp-image-2025-02-03-at-200753.webp)
- टिकरिया स्कूल में शैक्षिक संवाद
- बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की सहभागिता में हुआ संवाद
Panna News: पन्ना जिले के पवई विकासखन्ङ के जनशिक्षा केन्द्र टिकरिया में कक्षा 1 व 2 में पढाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद आयोजित किया गया। इस दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार प्यासी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की सहभागिता के बिषय पर संवाद स्थापित करते हुये बताया की आप सभी शिक्षक अपने विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से बातचीत करें और उनकी सहभागिता उनके शैक्षणिक गतिविधियों पर सुनिश्चित करायें जिससे विद्यालय के साथ साथ घर में भी शिक्षा का माहौल निर्मित हो सके।
इस अवसर पर सहजकर्ता आदित्य बुंदेला, प्रहलाद सिंह राठौड़, सह सहजकर्ता सुनील कुमार पाठक सहित प्राथमिक शाला टिकरिया शिकारपुरा, देवरी, झांझर, सिगाडा, कौङा, पटपरहा बिहरखेङा, गौसदन चहली आदिवासी मोहल्ला झांझर मौलियाघाट झांझर माध्यमिक शाला बालक शाला टिकरिया, खरमोरा, ढैंसाई, मंगारपुरा, नारदपुर के शिक्षक शामिल रहे।
Created On :   4 Feb 2025 10:46 AM IST