Panna News: बड़खेराकला में नाली निर्माण कार्य ठप्प, ग्रामवासियों की बढी समस्यायें

बड़खेराकला में नाली निर्माण कार्य ठप्प, ग्रामवासियों की बढी समस्यायें
  • बडखेराकला में नाली निर्माण कार्य ठप्प, ग्रामवासियों की बढी समस्यायें
  • दो वर्षों से लंबित नाली निर्माण
  • पंचायत प्रशासन की उदासीनता उजागर

Panna News: पवई मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बडखेराकला के निवासियों को नाली निर्माण कार्य न होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत में स्वीकृत इस नाली निर्माण का कार्य दो वर्षों से अधर में लटका हुआ है जिससे गांव में गंदगी और जलभराव की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है।

ग्रामवासियों की प्रमुख समस्याएं

ग्राम के मुख्य मार्ग से लेकर हनुमान जी के मंदिर तक जाने वाली नाली का निर्माण कार्य दो साल पहले स्वीकृत किया गया था। यह मार्ग श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के आवागमन का प्रमुख मार्ग है। वर्तमान स्थिति में गंदगी के कारण यह रास्ता चलने लायक नहीं रह गया है। गंदे पानी के जमा होने से गांव में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्रामवासियों का कहना है कि नाली निर्माण का कार्य सम्बंधित ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते रुका हुआ है। पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा यह स्पष्ट कहा गया है कि इस क्षेत्र में नाली नहीं बनाई जाएगी। गांव की कुल जनसंख्या लगभग 2 हजार है और यह समस्या सभी को प्रभावित कर रही है।

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत पर समाधान नहीं

ग्रामवासियों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि शिकायत के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन से जुड़े अधिकारी भी इस मामले में कोई समाधान निकालने में विफल रहे। गांव के लोग लगातार इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन उनकी आवाज प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही है। जलभराव के कारण कई घरों में गंदा पानी भी पहुँच रहा है जिससे लोग बेहद परेशान हैं।

ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार

ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही नाली का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो गांव में गंदगी और बीमारियों की स्थिति और खराब हो सकती है। ग्रामवासियों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं को अनदेखा किया गया तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

समस्या के समाधान की उम्मीद

ग्राम के निवासी उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी आवाज जल्द ही सुनी जाएगी और नाली निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। गंदगी और जलभराव से मुक्ति पाकर वह एक स्वच्छ और स्वस्थ जीवन जी सकें। बडखेराकला के निवासियों की यह समस्या केवल एक गांव की नहीं है बल्कि यह पूरे जिले के प्रशासनिक ढांचे पर सवाल खड़े करती है। क्या प्रशासन इस मुद्दे का समाधान कर सकेगा यह देखने वाली बात होगी।

इनका कहना है

मैं अभी इस ग्राम पंचायत में नया पदस्थ हुआ हूं मुझे इसकी जानकारी नहीं है शाम को बतलाऊंगा।

नरेंद्र सिंह, सचिव ग्राम पंचायत बरखेड़ाकला जपं पवई


Created On :   10 Jan 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story