- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जरूरतमंदों की सहायता हेतु अधिक से...
Panna News: जरूरतमंदों की सहायता हेतु अधिक से अधिक करें रक्तदान: डॉ. आलोक गुप्ता

- जरूरतमंदों की सहायता हेतु अधिक से अधिक करें रक्तदान: डॉ. आलोक गुप्ता
- अपने गांव, मोहल्ले में अधिक से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन करें
Panna News: जिला चिकित्सालय पन्ना के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आलोक गुप्ता ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने गांव, मोहल्ले में अधिक से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन करें जिससे पनना जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार से रक्त की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला अस्पताल पन्ना के ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव एवं एबी पॉजिटिव रक्त एक भी यूनिट नहीं है और स्टोर में मात्र 23 यूनिट ब्लड उपलब्ध है जिससे कि लोगों को बदले में भी रक्त कई गु्रप के उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। यदि अधिक से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तो निश्चित रूप से जब ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध रहेगा तो मरीजों को तत्काल में बदलकर रक्त उपलब्ध होता रहेगा।
इसके साथ ही जिन मरीजों के परिजन रक्त देने काबिल नहीं रहते है उनको ब्लड बैंक के द्वारा नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा। जिससे किसी भी मरीज की जान रक्त के अभाव में ना जा सके। सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने यह भी कहा कि ब्लड बैंक पन्ना में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाला वातानुकूलित वाहन उपलब्ध है यदि किसी गांव में चार से पांच लोग भी रक्त दान करना चाहते हैं तो वह पन्ना के ब्लड बैंक प्रभारी रामनाथ ओमरे से सम्पर्क कर अपने गांव, मोहल्ले में रक्तदान शिविर का आयोजन करा सकते हैं।
Created On :   4 March 2025 2:30 PM IST