- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का आज...
Panna News: संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का आज होगा शुभारंभ
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार
- संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का आज होगा शुभारंभ
Panna News: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार शिक्षा विभाग पन्ना के तत्वाधान में 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर २०२४ तक छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग में 68वीं सागर संभागीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आज नजरबाग मैदान में 11 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह होंगे। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार, उपाध्यक्ष संतोष यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। संभागीय स्तरीय इस स्कूली प्रतियोगिता में मिनी और जूनियर वर्ग में बालक तथा बालिका समूह की खो-खो की स्पर्धाएं होंगी। प्रतियोगिता में सागर संभाग के सभी ०6 जिलों सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर निवाड़ी और मेजबान पन्ना के 288 स्कूली छात्र-छात्राएं और 30 अधिकारी भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़े -फुटपाथ में लगने वाली दुकानों को हटवाने प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया आवेदन
प्रतियोगिता में बाहर से आने वाली टीमों के लिए कस्तूरबा गांधी के दोनों छात्रावास में सभी जिलों के बालिकाओं की आवास व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मनहर महिला समिति, सर्वोदय विद्यालय, अरविन्दो विद्यालय, प्रज्ञा ज्ञान मंदिर और नेशनल पब्लिक स्कूल में बालकों की आवास व्यवस्था की गई है। प्रतिभागी खिलाडियों के लिए भोजन व्यवस्था डायमंड पब्लिक स्कूल में की गई है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे के कुशल मार्गदर्शन में जिला कीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा और उनके सहयोगी पीटीआई और अन्य शिक्षक भरपूर सहयोग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 28 अक्टूबर को होगा। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर सागर संभाग की मिनी और जूनियर वर्ग बालक और बालिका की टीम भी चुनी जाएगी जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। उत्कृष्ट खिलाडियों के चयन के लिए आयोजकों द्वारा एक निष्पक्ष चयन समिति भी बनाई गई है जिसमें संभाग के सभी जिलों के चयनकर्ता शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़े -स्कूली बस के चालक व हेल्पर से वाद-विवाद घटना के वक्त स्कूल बस में सवार थे बच्चे
Created On :   26 Oct 2024 11:37 AM IST