Panna News: जिला पंचायत सीईओ ने दिव्यांगता पर केन्द्रित जनजागरूकता कार्यशाला का किया शुभारंभ

जिला पंचायत सीईओ ने दिव्यांगता पर केन्द्रित जनजागरूकता कार्यशाला का किया शुभारंभ
  • सीआरसी छतरपुर द्वारा जिला पंचायत मीटिंग हॉल
  • जिला पंचायत सीईओ ने दिव्यांगता पर केन्द्रित जनजागरूकता कार्यशाला का किया शुभारंभ

Panna News: सीआरसी छतरपुर द्वारा जिला पंचायत मीटिंग हॉल पन्ना में एक दिवसीय जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने दिव्यांगता विषय पर केन्द्रित कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर पुनर्वास अधिकारी मुकेश कुमार पटेल एवं क्लिनिकल असिस्टेंट प्रीति यादव भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेशनल ट्रस्ट की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना और 21 प्रकार की विभिन्न दिव्यांगताओं के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर मुकेश कुमार पटेल द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं और सीआरसी की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ गांव स्तर तक पहुंचाने और दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता बढाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक हैं।

यह भी पढ़े -संयुक्त कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टर के नवीन पदस्थापना संबधी आदेश जारी

प्रीति यादव ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान, उनके लिए हस्तक्षेप की प्रक्रिया और काउंसलिंग के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 पर भी चर्चा की और प्रतिभागियों के सवालों का उत्तर दिया। जिपं सीईओ संघ प्रिय ने विभिन्न विभागों से दिव्यांगजनों को मिल रहे लाभ और सीआरसी द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित कर इस तरह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों में सजगता दिखाएं तथा अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ मिले ऐसा प्रयास करें। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सशक्त बनाने और उन्हें योजनाओं के लाभों से जोडने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक, डीडीआरसी, एमआरसी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एनजीओ, शिक्षा विभाग के अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर शामिल रहीं।

यह भी पढ़े -पवई विधायक ने ली अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक, उपस्थित न होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को दी चेतावनी

Created On :   21 Nov 2024 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story