Panna News: जिला स्तर एफएलएन मेला उन्मुखीकरण का हुआ आयोजन, ११ जनवरी को जिले के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलो में आयोजित होगा मेला

जिला स्तर एफएलएन मेला उन्मुखीकरण का हुआ आयोजन, ११ जनवरी को जिले के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलो में आयोजित होगा मेला
  • जिला स्तर एफएलएन मेला उन्मुखीकरण का हुआ आयोजन
  • ११ जनवरी को जिले के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलो में आयोजित होगा मेला

Panna News: राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियों हेतु दिनांक ११ जनवरी २०२५ को एफएलएन मेला का आयोजन किया जायेगा। एफएलएन मेले के आयोजन को लेकर जिला स्तर पर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में मेला उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के पांचों विकासखण्ड में पदस्थ बीआरसी, बीएसी व जन शिक्षक शामिल रहे। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उन्मुखीकरण के लिए प्रथम संस्था के मास्टर ट्रेनरों द्वारा एफएलएन मेंले के आयोजन के उद्देश्य और आयोजन संबंधी विस्तृत जानकारियों पर प्रशिक्षण दिया गया तथा बताया गया। विद्यालय में आयोजित होने वाले एफएलएन मेले के संबंध में डाइट के अकादमिक स्टाफ द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया।

तैयार होगा एफएलएन मेला रिपोर्ट कार्ड, पांच स्टाल लगाए जायेंगे

आयोजित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में प्रयोगमात्क रूप से एफएलएन रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की प्रक्रिया समझाई गई तथा मेले में लगने वाले स्टालों के संबंध में बताया गया। मेले में कुल ०५ स्टाल लगाए जायेगें जिसमें पहले स्टाल पर बच्चों का रजिस्टे्रशन किया जायेगा दूसरा स्टाल बौद्धिक विकास होगा जिसमें मिलान, रंग पहचान, वर्गीकरण और क्रमश लगने की गतिविधि होगी तीसरा स्टाल भाषा विकास रहेगा जिसमें चित्रवाचन आधार पर प्रश्नो के जबाव देना शामिल होगा चर्तुथ स्टाल पर गणित की तैयार को लेकर होगा जिसमें आकार की पहचान जैसे त्रिभुज, गोला स्टार आदि गिनना, अंक पहचानना, जोड-घटना शामिल रहेगा। पंचम स्टाल बच्चों का कोना जिसमें शारीरिक विकास जैसे रंग भरना भाषा विकास जैस अक्षर और सरल शब्द मेरा नाम लिखना एवं सामाजिक भावनामत्क विकास की पहचान होगी।

मेले में शामिल होंगे २२ हजार बच्चों केे माता-पिता

एफएलएन मेले का आयोजन सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढने वाले कक्षा १ व २ के बच्चों के लिए किया जा रहा है दोनों कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चों के साथ एफएलएन मेले में सहभागिता के लिए उनके माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजित मेले में विभिन्न गतिविधियों के आधार पर बच्चों की शारीरिक, मानसिक, भाषा गणित आदि क्षमताओ का आंकलन किया जायेगा।

Created On :   10 Jan 2025 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story