- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हैण्डपम्प के पास जमा हो रहा है गांव...
Panna News: हैण्डपम्प के पास जमा हो रहा है गांव की नाली का गंदा पानी, पेयजल स्त्रोत के दूषित होने की आशंकायें, बदबू से भी लोग परेशान

- हैण्डपम्प के पास जमा हो रहा है गांव की नाली का गंदा पानी
- पेयजल स्त्रोत के दूषित होने की आशंकायें
- बदबू से भी लोग परेशान
Panna News: पहाडीखेरा कस्बा से बस स्टैण्ड करीब ४०० मीटर दूरी पर स्थित मझगवां तिराहा के पूर्व लोगों को पीने के लिए पानी मिले इसके लिए लगाया हैण्डपम्प के समीप नाली का गंदा पानी जमा होने से पानी के दूषित होने का खतरा बना हुआ है। हैण्डपम्प के पास नाली की जमा गदंगी से लोग परेशान हो रहे है किन्तु पेयजल स्त्रोत को सुरक्षित बनाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पहाडीख्ेारा स्थित मझगवां तिराहा के पूर्व काफी पुराना हैण्डपम्प जिसमेंंं पर्याप्त मात्रा में पानी निकलता है इसी हैण्डपम्प से ग्राम इटौरा से आई नाली का गंदा पानी जमा हो जाता है जिससे हैण्डपम्प के आसपास का पूरा क्षेत्र नाली की गंदगी की वजह से दलदल में तब्दील होकर बदबू फैला रहा है और हैण्डपम्प का बोर भी दूषित हो रहा है।
स्थानीय लोगों कहना है कि इस हैण्डपम्प के पानी का उपयोग ग्राम इटौरा के ग्रामीणों के साथ ही चित्रकूट मार्ग की ओर आवगमन करने वाले ग्रामीणजन साथ ही साथ स्थानीय दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है किन्तु इसके बावजूद पानी के स्त्रोत को स्वच्छ बनाये रखने के लिए जिम्मेदारों द्वारा कदम नहीं उठाये जा रहे है जबकि शासन के इस बात के साफ निर्देश रहे है कि हैण्डपम्पों के स्थल पर सोखता का निर्माण किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी कारण के चलते हैण्डपम्प का पानी दूषित न हो लेकिन इसके उल्ट स्थिति यह है कि पूरे गांव की नाली हैण्डपम्प तक बनाकर छोड दी गई है और भारी मात्रा में नाली की गंदगी जमा है जिसके चलते स्थिति यह है कि लोगों को सडांध भरी बदबू तक पहुंचकर अपनी प्यास बुझानी पड रही है। जहां पर हैण्डपम्प स्थित है वह ग्राम पंचायत भसूडा की सीमा में स्थित है और इटौरा से हैण्डपम्प तक नाली का निर्माण कार्य करवाकर गंदगी को पंचायत द्वारा यहां पर छोडा जा रहा है। जो कि लोगो के स्वास्थ्य के लिए भी घातक सिद्ध हो सकती है।
Created On :   3 March 2025 4:53 PM IST