Panna News: शाहनगर विकासखण्ड की बिसानी ग्राम पंचायत की अनुसूचित जाति बस्ती में फैली गंदगी, सड़क के अभाव में मार्ग में जमा रहता है गंदा पानी

शाहनगर विकासखण्ड की बिसानी ग्राम पंचायत की अनुसूचित जाति बस्ती में फैली गंदगी, सड़क के अभाव में मार्ग में जमा रहता है गंदा पानी
  • शाहनगर विकासखण्ड की बिसानी ग्राम पंचायत की अनुसूचित जाति बस्ती में फैली गंदगी
  • सड़क के अभाव में मार्ग में जमा रहता है गंदा पानी

Panna News: शासन द्वारा अनुसूचित जाति बस्तियों के विकास और बुनियादी सुविधाओं पर प्राथमिकता से कार्य करने पर बल दिया जाता है। जिससे गरीब वंचित समुदाय के लोगों को बुनियादी सुविधायें मिल सकें किन्तु जिम्मेदारों की उदासीनता एवं मनमानी के चलते अनुसूचित जाति की बाहुल्य बस्तियों की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। गंदगी की निकासी के लिए नालियों की समुचित व्यवस्था नहीं होने तथा बाबा आदम के जमाने के समय बनी बदहाल हो चुकी सडक़े बरसात ही नहीं बल्कि बारह मास गंदगी भरे कीचड से सनी रहती है और रहवासी अपने आप को कोसने के लिए मजबूर बने हुए हैं। विकासखण्ड शाहनगर स्थित ग्राम पंचायत बिसानी की अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती के वार्ड क्रमांक ०१ के हालात सडक़ का निर्माण कार्य नहीं होने से बदतर स्थिति मेें है।

निस्तार की गंदगी की निकासी के लिए व्यवस्थित नाली नहीं होने तथा गड्ढों से भरी उबड़-खाबड़ कच्ची सडक़ होने के चलते सडक़ मार्ग में गंदगी बरसात ही नही पूरे बारह माह जमा रहती है। जिसके चलते लोगों के घरों से निकलने वाली निस्तार की गंदगी नाली से होते हुए बदहाल सडक़ के गड्ढों में जमा रहती है और स्थानीय वाशिंदे जमा हुई गंदगी की सडांध की बदबू को सहने के लिए मजबूर है और इसके चलते उनकी सेहत को खतरा बना हुआ है अक्सर यहां रहने वाले लोग बीमार पड जाते है। बिसानी गांव स्थित शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल से कृषि उपज मण्डी तक का सडक़ मार्ग काफी पुराना सडक़ मार्ग है और मार्ग का निर्माण नहीं होने के चलते जो लोग आवाजाही करते है उन्हें बदहाल सडक़ के साथ सडांध भरी गंदगी के बीच गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों के लिए तो नरक से बदत्तर स्थिति ही बनी हुई है।

सडक़ नहीं बनने से बस्ती ही नहीं बल्कि पूरा गांव परेशान है गांव के लोग यही से निकलते है और कीचड और गंदगी से भरी पडी सडक़ सभी के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।

महेश दुबे

सडक़ उबड़-खाबड़ है बडे-बडे गड्ढे हो गए है लोग परेशान है जब पानी गिरता है तो गड्ढो में इतना पानी कई-कई दिनों तक भरा रहता है कि आवाजाही करना भी मुश्किल हो जाता है।

देशराज

सडक़ में बदबूदार गंदगी जमा रहती है आने-जाने में परेशानी होती है जो लोग यहां पर रहते है गंदगी की वजह से उनकी सेहत पर प्रतिकूल असर पड रहा है।

अजयपाल गडारी

इनका कहना है

उपयंत्री से इस संबंध में जानकारी लूंगा और समस्या के समाधान के लिए जो व्यवस्था होगी उस पर कार्यवाही कर समस्या का निराकरण करवाया जायेगा।

प्रशांत वर्मा, सहायक यंत्री जनपद पंचायत शाहनगर

Created On :   17 Jan 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story