- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धरती संस्था ने गांव में किशोर का...
Panna News: धरती संस्था ने गांव में किशोर का शोर पर आयोजित किया कार्यक्रम, लक्ष्मीपुर में रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश
![धरती संस्था ने गांव में किशोर का शोर पर आयोजित किया कार्यक्रम, लक्ष्मीपुर में रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश धरती संस्था ने गांव में किशोर का शोर पर आयोजित किया कार्यक्रम, लक्ष्मीपुर में रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/03/1399812-whatsapp-image-2025-02-02-at-190555-1.webp)
- धरती संस्था ने गांव में किशोर का शोर पर आयोजित किया कार्यक्रम
- लक्ष्मीपुर में रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश
Panna News: राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति पन्ना के तत्वाधान में धरती संस्था द्वारा गांव में किशोर का शोर कार्यक्रम जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत के 10 वर्ष से लेकर 19 वर्ष के किशोर-किशोरी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। किशोर का शोर चारोंं ओर, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार जैसे नारे पंचायत में रैली निकालकर लगाए गए। इसके साथ ही ले मसाले चल पड़े गीत गाकर पूरे गांव में रैली निकाली। धरती संस्था के मुख्य प्रशिक्षक साथिया अमर यादव, साथिया त्रिशा यादव, आशा पर्यवेक्षक द्वारा किशोर अवस्था पोषण उमंग क्लिनिक सुमन कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति पर जानकारी दी गई।
इस बीच में धरती संस्था के मुख्य प्रशिक्षक सदस्यों द्वारा खेल गतिविधि करवाई गई। इस दौरान लक्ष्मीपुर निवासी समाजसेवी अरविंद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने तथा नशा मुक्ति अभियान समय की मांग चल रही है क्योंकि आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है ऐसे में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणजनों को उनके हितों की बात करनी चाहिए। जो बखूबी तरीके से धरती संस्था कर रही है जिसका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं । ऐसी कई समाजसेवी संस्थाएं और संचालित होनी चाहिए। जिससे हमारा देश भविष्य में विश्व में सबसे ज्यादा विकास और प्रगति की ऊंचाइयों पर आगे हो। उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सरपंच नीलम राय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, राहुल जडिया, एएनएम शकुंतला दीक्षित, आशा पर्यवेक्षक आरती दीक्षित साथिया आंगनबाडी सहायिका राजपति राय, आशा कार्यकत्र्ता माया यादव, अमर यादव साथिया त्रिशा यादव एवंं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्रशिक्षक शिवम कुमार खरे, रुकसार बेगम, मुमताज बेगम, समाजसेवी अरविन्द राय, आनन्द सिंह यादव, आशा कार्यकर्ता रेखा सिंह, प्रभा सिंह, पुष्पा बाजपेई, वैशाली बाजपेई और ग्राम के किशोर-किशोरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Created On :   3 Feb 2025 10:31 AM IST