Panna News: मकर संक्राति पर श्रृद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मकर संक्राति पर श्रृद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
  • १४ जनवरी को मकर संक्राति के त्यौहार का एक अलग ही महत्व देखने को मिला
  • मकर संक्राति पर श्रृद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Panna News: १४ जनवरी को मकर संक्राति के त्यौहार का एक अलग ही महत्व देखने को मिला है। सूरज के उत्तरायण होने पर इस पर्व को लेकर आम जनमानस के साथ-साथ बच्चों में काफी उत्साह नजर आया। ठण्ड ज्यादा होने के पश्चात भी सुबह-सुबह स्नान करने नदीं, तालाबों पर श्रृद्धालुओं की भारी भीड देखने को मिली। परिवार के साथ सुबह-सुबह स्नान करने पहुंचे। लोगों का मानना है कि आज के दिन स्नान, दान करने से सभी पाप कट जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। आज के दिन स्नान करने के बाद गुड़ और तिल खाने की परंपरा है। जिसे लोग दान भी करते हैं।

मकर संक्रांति के दिन किसी भी नदी में लोग स्नान करते हैं तो उसे गंगा स्नान का नाम दिया जाता है। साथ ही बिसानी गांव स्थित गंगा झिरिया मेले में भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं गौमुख से निकलने वाले जल की अविरल धारा से जो झरना निकलता है उस झरने में श्रद्धालुओं ने आस्था की ङुबकी लगाई। पंङित सुरेश दुबे ने बताया की तिल और गुड़ की तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दी के मौसम में इनका सेवन करना फ़ायदेमंद माना जाता है।

Created On :   15 Jan 2025 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story