- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पर्याप्त उपलब्धता होने के बाद भी...
Panna News: पर्याप्त उपलब्धता होने के बाद भी वितरण में अनियमितताओं के चलते किसान परेशान
- पर्याप्त उपलब्धता होने के बाद भी वितरण में अनियमितताओं के चलते किसान परेशान
- दो बोरी खाद के लिए किसान आठ दिन से काट रहे चक्कर
Panna News: रैपुरा के खाद गोदाम में पर्याप्त उपलब्धता होने के बावजूद इसके वितरण में अनियमितताओं के चलते किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। खाद भंडारण केंद्र रैपुरा के बाहर ऐसे कई किसान देखने को मिले जो पिछले आठ दिनों से खाद लेने आ रहे हैं परंतु प्रतिदिन भी खाली हांथ लौट रहे हैं और इसी उम्मीद से आते हैं कि शायद आज खाद मिल सके। जब खाद की उपलब्धता के संबध में जब भंडारण केन्द्र के प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि डीएपी यूरिया एवं एनपीके सहित सभी खादों की लगभग एक हजार मैट्रिक टन उपलब्ध है। जब पूंछा गया कि आखिर खाद की पर्याप्त उपलब्धता होने के बाद भी वितरण क्यों नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि हम टोकन के जरिए खाद वितरित कर रहे हैं।
यह भी पढ़े -कैंसर पीडित महिला डेढ़ साल से अनुग्रह सहायता राशि के लिए भटक रही, पति की भी हुई थी कैंसर से मृत्यु
वहीं किसानों ने बताया कि सोमवार को खाद वितरण केंद्र पर हंगामा हुआ था जिसके बाद तीन-चार पुलिस आरक्षकों की वितरण केन्द्र पर तैनातगी की गई है। किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ अनाधिकृत व्यक्ति शराब के नशे में वितरण केन्द्र में मौजूद रहते हैें एवं किसानों व महिलाओं से अभद्रता करते हैं। वहीं उनके द्वारा अन्य लोगों से पैसे लेकर खाद चोरी-छिपे खाद उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह भी पढ़े -अवैध रूप से गांजा की खेती के अलग-अलग दो मामलों के आरोपियों को हुई सजा
किसानों ने खाद पाने पहले पट्टा जमा किये, फिर कर दिए गए वापिस
भण्डारण केन्द्र में मौजूद किसानों ने बताया कि हमारे द्वारा तीन से चार दिन पहले जमीन का पट्टा जमा कराया गया था जिससे एक निर्धारित क्रम में खाद वितरण हो सके परंतु कल सोमवार को पट्टे वापिस कर दिये गये और बोला गया कि टोकल लें उसी के अनुसार खाद का वितरण किया जायेगा। उत्तम लोधी निवासी ग्राम अधराड ने कहा कि सोमवार को टोकन लिया था मेरा ५० वां नंबर था परंतु जब नंबर आया तो मेरे द्वारा पट्टा दिखाया गया जिसे वापिस कर दिया गया। आज मंगलवार को खाद लेने पहुंचा तो खाद नहीं मिली और बोले सुबह टोकन बांट दिए गए हैं कल आना। रामसेवक साहू ने कहा कि मेरा पट्टा आठ दिन पहले से जमा है परंतु खाद नहीं मिल पा रही है। दिनभर खेत में काम छोडकर खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं। भण्डारण केन्द्र में खाद की उपलब्धता एवं विक्रय मूल्य के लिए लगी सूची खाली है।
यह भी पढ़े -तहसील में रखे स्टाम्प बैंडर गुमटी की खिड़की चद्दर काटकर हुई चोरी, दो लैपटाप तथा प्रिंटर निकालकर ले गए अज्ञात चोर
दस दिन पहले खाद लेने के लिए पट्टा जमा कराया था आज तक नहीं मिल रहा है न कोई सुनने को तैयार है। खाद मिले न मिले पट्टा वापिस मिल जाये वही बहुत है।
भारत सिंह लोधी, किसान बीजाखेडा
मुुझे आज भण्डारण केन्द्र वाले ने ०२ नंबर टोकन दिया था परंतु चार घण्टे बाद भी खाद नहीं दी पता नहीं किसे खाद रहे हैं।
रमेश लोधी
Created On :   27 Nov 2024 2:08 PM IST