- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विभागीय टूर्नामेण्ट, राजस्व ने...
Panna News: विभागीय टूर्नामेण्ट, राजस्व ने विद्युत विभाग की टीम को २२ रनों से हराया
![विभागीय टूर्नामेण्ट, राजस्व ने विद्युत विभाग की टीम को २२ रनों से हराया विभागीय टूर्नामेण्ट, राजस्व ने विद्युत विभाग की टीम को २२ रनों से हराया](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400423-whatsapp-image-2025-02-04-at-193542.webp)
- राजस्व विभाग एवं विद्युत विभाग के बीच मैच खेला गया
- राजस्व ने विद्युत विभाग की टीम को २२ रनों से हराया
Panna News: आज विभागीय टूर्नामेण्ट के चौथे दिन राजस्व विभाग एवं विद्युत विभाग के बीच मैच खेला गया। राजस्व विभाग के कप्तान एसडीएम आलोक मार्को ने टास जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। राजस्व टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने ३ विकेट महज २४ रनों पर खो दिए। इसके बाद कप्तान आलोक मार्को एवं घनश्याम पटेल ने मात्र ३७ गेदों में ७८ रनों की अहम सांझेदारी की एवं टीम का कुल स्कोर निर्धारित १२ ओवर में १२९ रना पहुंचाया। कप्तान आलोक मार्को ने २६ गेदों में ५७ रनों की अहम पारी खेली एवं घनश्याम पटेल ने २० गेदों में ३२ रनों की पारी खेलकर अपने कप्तान का साथ दिया।
विद्युत विभाग की तरफ से रोहित में 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत विभाग की टीम 12 ओवर्स में 107 रन ही बना सकी। राजस्व विभाग की तरफ से निखिल गौतम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर्स में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। राजस्व विभाग ने यह मैच 22 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आलोक मार्को रहे। मैच के अंपायर आशीष खरे एवं रिंकू यादव रहे।
Created On :   5 Feb 2025 10:41 AM IST