- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सहकारी बैंक शाहनगर में किया गया...
Panna News: सहकारी बैंक शाहनगर में किया गया ग्राहक सम्मान समारोह
- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सिमरिया
- शाहनगर में किया गया ग्राहक सम्मान समारोह
Panna News: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सिमरिया में आज दिनांक १३ दिसम्बर शुकम्रवार को दोपहर ०२ बजे सहकारिता से जुडे ग्राहकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया के निर्देशन व शाखा प्रबंधक के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष शाखा प्रबंधक मानवेंद्र सिंह परमार, समाज सेवी हरि नारायण पाठक, रमेश प्रसाद खरे, पूर्व शाखा प्रबंधक सूरतदीन द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक श्री परमार ने उपस्थित सभी सम्मानित ग्राहकों के सामने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजना की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की।
यह भी पढ़े -वाहन से र्दुघटनाग्रस्त होने के बाद युवक की हुई मौत, जेकेसेम सीमेण्ट प्लाण्ट के सामने ग्रामीण व परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
साथ ही बैंक द्वारा चलाए जा रहे विशेष बचत पखवाड़ा के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा की वर्तमान में हमारा बैंक भी डिजिटल बैंक के मानकों को पूरा करने में सक्षम है तथा बैंक द्वारा वर्तमान में सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही हैं किसान भाइयों के लिए सस्ती दरों पर विभिन्न प्रकार के लोन समाज के सभी व्यक्तियों के लिए वाहन लोन, पर्सनल लोन सहित विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हैं उन्होंने कहा सभी आगे आकर इसका लाभ उठाएं। पूर्व शाखा प्रबंधक सूरत दीन द्विवेदी ने बताया उन्हीं के समय वर्ष 1983 में शाखा का शुभारंभ हुआ था तथा शाखा शुभारंभ होने के कुछ समय पश्चात ही बैंक ने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था। बैंक निरंतर किसान एवं समाज हित में लगातार कार्य कर रहा है।
यह भी पढ़े -सड़क की सुरक्षा में जुटे पीडब्लूडी के अधिकारी, अब टेलीफोन लाइन के लिए उखाडी जा रही थी नव निर्मित सड़क
कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया ने बताया की बैंक रिजर्व बैंक के मानकों को पूर्ण कर चुका है तथा आर्थिक रूप से समृद्ध है एवं सभी प्रकार ऋण देने लोगों की बचत जमा करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा सभी बैंकों से अधिक ब्याज दर हमारा बैंक प्रदान करता है समाज के सभी वर्ग आगे आए और हमारी सभी योजनाओं का लाभ समय सीमा में उठाएं। सिमरिया में आयोजित इस कार्यक्रम में बैंक से जुड़े सभी कर्मचारी समस्त समितियां के शाखा प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में सिमरिया शहर समूचे परिक्षेत्र के गणमान्य नागरिक, किसान बंधु, व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -गढ्ढों में तब्दील हुआ शाहनगर से बोरी जाने वाला मार्ग, विभाग और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान, बडे हादसे का इंतजार
Created On :   14 Dec 2024 6:22 PM IST