- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएम राइज विद्यालय में सांस्कृतिक...
Panna News: सीएम राइज विद्यालय में सांस्कृतिक एवं खेलकूंद गतिविधियां सम्पन्न

- शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई
- सांस्कृतिक एवं खेलकूंद गतिविधियां सम्पन्न
Panna News: शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई में स्कूल चलें हम अंतर्गत प्रवेश उत्सव के तीसरे दिवस में सांस्कृतिक एवं खेलकूद की गतिविधियां संपन्न हुई। जिसमें नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पेंद्र कुमार लटौरिया, डॉ. विजय कुमार भदोरिया, शिक्षा जगत से प्रबुद्ध शिक्षक तिलक सिंह, श्रीकांत पटेल, विजय कुमार पटेल, शिशु मंदिर पवई के वरिष्ठ आचार्य सुरेश सेन, आरएसएस नगर कार्यवाह राहुल सेन और अभिभावकों की उपस्थिति में संस्था के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भाषाओंं बांग्ला, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती गीतों का साजवाज के साथ मधुर गायन हुआ। जिसमें उपस्थित अतिथि मंत्र मुग्ध हो गए। उपस्थित अभिभावकों के बीच पुष्पेंद्र लटोरिया ने छात्रों को उदबोधित करते हुए कहा कि आज की शिक्षा को राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए। डॉ. भदोरिया ने बताया कि वर्तमान शिक्षा गुरुकुल परंपरा से संदर्भित होकर संस्कृत व राष्ट्र प्रेमी नागरिक बनाने वाली होनी चाहिए।
श्रीकांत पटेल ने बताया कि शिक्षा उसे शेरनी का दूध है जो जीवन के हर क्षेत्र में दहाड़ती है। विजय पटेल ने समझाया कि कागज में बने काले धब्बे को सब देखना चाहते हैं जबकि 99 प्रतिशत सफेद कागज की सफेदी नहीं सही शिक्षा वह है जो इस धब्बे को साफ कर सके। इसी दौरान उपस्थित प्रबुद्धजनों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कुमकुम से तिलक लगाते हुए एक-एक कलम व निशुल्क पाठ पुस्तक प्रदान की खेलकंूद गतिविधियों में खो-खो, कबड्डी, वालीबाल आदि खेलों को बच्चों के बीच खेला गया। अंत में प्राचार्य आर.के. नगायच ने विद्यालय संरचना व सुविधाओं का जिक्र करते हुए। उपस्थित महानुभावोंं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती वंदना और अतिथियों के लिए कक्षा 6वीं से 10वीं के नन्हें छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत के मधुर गायन और वादन से किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य आर.के. नगायच के साथ वरिष्ठ शिक्षक, आर.के. श्रीवास्तव, गुलशन बानो, महेंद्र बागरी, संध्या पटेल, शीलू पटेल, आनंद सिंह, प्रहलाद नामदेव, पुष्पेंद्र मिश्रा, प्रदीप पटेल, अंकुर लटोरिया, रोहित बहरे साहित सभी शिक्षक कर्मचारी और सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
Created On :   4 April 2025 1:16 PM IST