Panna News: खेत में आग लगने से लाखों की फसल जलकर खाक

खेत में आग लगने से लाखों की फसल जलकर खाक
  • खेत में आग लगने से लाखों की फसल जलकर खाक

Panna News: मोहन्द्रा के गौरैया हार स्थित खेतों में गुरुवार दोपहर अचानक आग भडक़ उठी। जिससे एक खेत में कटने के लिए खड़ी फसल जलकर राख हो गई। करीब तीन एकड़ खेत में लगभग 30 से 40 क्विंटल गेहूं जलने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार कस्बे के नाथू सुनकर और सिंघवारा के दृगपाल सिंह ने मोहन्द्रा के ही रवि बहरे की खेती की जमीन इस साल 180000 रुपए में ठेका ली थी फसल अच्छी थी और हार्वेस्टर में देरी के कारण अब तक गहाई नहीं हुई थी लेकिन नियत को कुछ और ही मंजूर था लगभग ०6 महीने की अथक परिश्रम के बाद आज जब किसान नत्थू सुनकर ने अपना खेत जलता हुआ देखा तो वह फफक कर रो पड़ा।

आसपास के खेतों में मौजूद कुछ साहसी युवकों के प्रयासों और जेके सीमेंट फैक्ट्री व नगर परिषद पवई की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जब तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तब तक दवा डालने वाली मशीन और बाल्टी लेकर महिलाएं पुरुष आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। आग बुझाने के प्रयास में जनसू रैकवार नाम का युवक मामूली रूप से झुलस गया।

Created On :   28 March 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story