Panna News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पीसीसी चीफ का कांग्रेसियों ने की अगुवानी

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पीसीसी चीफ का कांग्रेसियों ने की अगुवानी
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पीसीसी चीफ का कांग्रेसियों ने की अगुवानी
  • जीतू पटवारी सतना जाते समय कुछ समय पन्ना में रूके

Panna News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी सतना जाते समय आज कुछ समय पन्ना मुख्यालय में रूके जहां पर कांग्रेस नेताओं ने उनकी आगुवानी करते हुए स्वागत किया। प्रात: १० बजे विमान से दोनों नेता खजुराहो पहुंचे और वहां से चलकर जिले की सीमा प्रारंभ मडला पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, छंगे राजा पेट्रोल पम्प स्थित कांग्रेस नेता अंकित शर्मा के निवास पर पूर्व जनपद अध्यक्ष कांग्रेस नेत्री श्रीमती रमा बुंदेला-मार्तण्ड देव बुंदेला, डायमण्ड चौक पर नपा में कांग्रेस पार्षद दल के नेता रेहान मोहम्मद, सत्यम पैलेस के सामने युवा नेता सौरभ पटैरिया के नेतृत्व में दोनों नेताओं का स्वागत किया गया।

डायमण्ड चौक पर बैण्ड-बाजा व आतिशबाजी कर जेसीबी के ऊपर से कांग्रेस कार्यक्र्ताओं ने पुष्प वर्षा की। विभिन्न स्थानों पर हुए स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिले के सहप्रभारी पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, श्रीकांत दुबे, भूपेन्द्र राहुल, वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी, भरत मिलन पाण्डेय, दादूराम मिश्रा, दीपक तिवारी, श्रीमती आस्था तिवारी, देवेन्द्र यादव, वैभव थापक, सुनील अवस्थी, व्ही.एन. जोशी, अक्षय तिवारी, जीवनलाल सिद्धार्थ, अनीस खान, जीतेन्द्र जाटव, पुरूषोत्तम जडिया, सरदार सिंह यादव, भूपेन्द्र सिंह परमार, राजू यादव, ऐजाज खान, कदीर खान, फैज-फययाज, जयराम यादव, देवू आदिवासी, सुशील मिश्रा, श्रवण तिवारी, उमाशंकर तिवारी, रामबहोरी लोधी, श्रीकांत द्विवेदी, रवि द्विवेदी, केदार कुररिया, रहीमा खातून, अंका रिछारिया, नरेन्द्र विश्वकर्मा, राजाबाबू पटेल, लखन केवट, सत्यम पाण्डेय धूराम चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Created On :   27 March 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story