Panna News: 31 मार्च तक पूर्ण कराएं हितग्राहियों की ई-केवायसी, समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश

31 मार्च तक पूर्ण कराएं हितग्राहियों की ई-केवायसी, समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश
  • 31 मार्च तक पूर्ण कराएं हितग्राहियों की ई-केवायसी
  • समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश

Panna News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत संचालित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन तथा वास्तविक पात्र हितग्राहियों को उनके खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से समस्त हितग्राहियों की उचित मूल्य दुकान की पीओएस मशीन के माध्यम से ई-केवायसी संबंधी कार्य बतौर विशेष अभियान गत माह से निरंतर संचालित है। शासन के निर्देशानुसार आगामी 31 मार्च तक सभी हितग्राहियों की ई-केवायसी पूर्ण कराई जाना है। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को जिला मुख्यालय एवं जिले के सभी अनुविभाग में दुकान आवंटन अधिकारी द्वारा पीडीएस व्यवस्था से जुडे विभागीय अधिकारी और उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं की समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक में निर्धारित समयावधि में दुकान की पीओएस मशीन के माध्यम से शत-प्रतिशत ई-केवायसी के निर्देश दिए गए। जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने बताया कि जिले में पीडीएस योजना के तहत 8 लाख 52 हजार 825 हितग्राहियो में से 5 लाख 85 हजार 910 हितग्राहियों की ई-केवायसी पूर्ण हो चुकी है। शेष लगभग 30 प्रतिशत हितग्राहियों की ई-केवायसी शेष है। इन हितग्राहियों का ई-केवायसी कार्य जिले में संचालित 431 उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। साथ ही मोहल्ले व वार्ड में सर्वे कर केवायसी से वंचित हितग्राहियों की पहचान की जाएगी और शेष पांच दिवसों में ई-केवायसी कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा भी समस्त पात्र हितग्राहियोंसे अपनी खाद्यान्न पात्रता को यथावत रखने के लिए निकट की उचित मूल्य दुकान पहुंचकर आधार कार्ड और बायोमैट्रिक माध्यम से ई.केवायसी कराने की अपील की गई है।

Created On :   27 March 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story