- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चौमुखनाथ मंदिर के पहुंच मार्ग के...
Panna News: चौमुखनाथ मंदिर के पहुंच मार्ग के धवस्त हो जाने की सीएम हेल्पलाईन में शिकायत, पांच माह बाद भी नहीं हुआ निराकरण
- चौमुखनाथ मंदिर के पहुंच मार्ग के धवस्त हो जाने की सीएम हेल्पलाईन में शिकायत
- पांच माह बाद भी नहीं हुआ निराकरण
Panna News: जिले के सलेहा से गंज मार्ग जो प्रसिद्ध चौमुखनाथ मंदिर को जोडता है पूरी तरह से धवस्त हो चुका है। जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाईन में २९ जुलाई २०२४ को दर्ज करवाई गई है लेकिन पांच माह व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक इसका निराकरण नहीं हुआ है। जबकि यह शिकायत एल-४ स्तर तक पहुंच चुकी है। शिकायतकर्ता श्री सिंह ने बतलाया कि यह पूरा मार्ग आठ किमी का है।
इसको करोडों रूपए की लागत से प्रधानमत्री ग्रामीण सडक योजना के द्वारा दो-तीन वर्ष पूर्व बनाया गया था जो अभी भी गारण्टी पीरियड में है लेकिन इसकी र्दुदशा को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। अत्याधिक खराब हो जाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। श्री सिंह ने कहा कि चौमुखनाथ मंदिर काफी प्राचीन है यहां पर विशेष त्यौहारों में तो धार्मिक आयोजन होते हैं जिसमें शामिल होने के लिए काफी तादात में श्रृद्धालु पहुंचते हैं। जिनको भी दिक्कतों का सामना करना पडता है उनका यह भी कहना है कि यह मार्ग व्यस्तम मार्ग है जिसका दुरूस्त होना नितांत आवश्यक है।
Created On :   1 Jan 2025 11:54 AM IST