Panna News: कमिश्नर ने हाईस्कूल पुरैना का किया निरीक्षण, विद्यालय की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

कमिश्नर ने हाईस्कूल पुरैना का किया निरीक्षण, विद्यालय की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
  • कमिश्नर ने हाईस्कूल पुरैना का किया निरीक्षण
  • विद्यालय की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

Panna News: संभाग आयुक्त सागर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा गुरूवार को हाईस्कूल पुरैना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा विद्यालय में सचांलित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी छात्र-छात्राओं से ली साथ ही निपुण भारत के अंतर्गत संचालित प्राथमिक कक्षाओं का भी अवलोकन किया। आयुक्त श्री रावत ने विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य रामेश प्रसाद कुर्मी की प्रशंसा की साथ ही छात्र-छात्राओं के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत संचालित मध्याहन भोजन का भी स्वाद चखा तथा संतुष्टि व्यक्त की।

उनके द्वारा मध्याहन भोजन नियमित मीनू के अनुसार वितरण के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने विद्यालय की सुविधाओं पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बेहतर बनाने की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय, जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, एपीसी सतेंद्र सिंह, संस्था के प्राचार्य रमेश प्रसाद कुर्मी, जन शिक्षक मुकेश कुमार द्विवेदी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   25 Jan 2025 10:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story