- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अल्पविराम परिचय कार्यशाला का हुआ...
Panna News: अल्पविराम परिचय कार्यशाला का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने पेंशनर्स का किया सम्मान

- अल्पविराम परिचय कार्यशाला का हुआ आयोजन
- कलेक्टर ने पेंशनर्स का किया सम्मान
Panna News: अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस पर राज्य आनंद संस्थान के तत्वाधान में जिला पेंशन कार्यालय द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुरेश कुमार ने कार्यशाला में वयोवृद्ध पेंशनर्स किशोरीलाल, जगदीश खरे, राजेन्द्र खरे, बद्री चौरसिया एवं छोटेलाल साहू सहित अन्य पेंशनर का शॉल एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आनंद विभाग का यह अभिनव प्रयास सराहनीय है। वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के दृष्टिकोण में बदलाव लाना है। प्रत्येक व्यक्ति को यह समझना होगा कि आर्थिक विकास ही आवश्यक नहीं है बल्कि लोगों की खुशहाली और सुख को बढाना मिलना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सबसे बडा सुख निरोगी काया है। जीवन में खुशहाली के साथ अच्छा स्वास्थ्य भी आवश्यक है। युवा पीढी को भी इस विषय पर चिंतन की जरूरत है।
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्यों की समीक्षा और निरंतरता महत्वपूर्ण है। समस्त पेंशनर्स से नवीन पीढी को अपने अनुभव का लाभ प्रदान करने तथा समाज विशेषकर शासकीय सेवकों को दायित्व निर्वहन एवं कार्य संपादन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने का आव्हान भी किया। सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं जिला संपर्क व्यक्ति प्रमोद अवस्थी ने कायक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। साथ ही आनंद की शुरूआत घर से करने एवं आनंद प्राप्त करने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास की बात कही। जिला स्तरीय कार्यशाला में अल्पविराम एवं विमर्श सत्र सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। उपस्थितजनों ने खुश रहने के तरीके और खुशहाली के बारे में अपने अनुभव साझा किए। अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस की इस वर्ष की थीम देखभाल और साझा करना निर्धारित थी। इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी ओ.पी. गुप्ता सहित सहायक पेंशन अधिकारी मुकेश साहू एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण, आनंदम सहयोगी सुरेश त्रिपाठी एवं निर्मल मिश्रा भी उपस्थित रहे।
Created On :   22 March 2025 11:52 AM IST