Panna News: विश्व वन्यप्राणी दिवस पर पीटीआर द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान, हाइवे सड़क पर मनौर तिगैला से मडला तक की गई सफाई

विश्व वन्यप्राणी दिवस पर पीटीआर द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान, हाइवे सड़क पर मनौर तिगैला से मडला तक की गई सफाई
  • विश्व वन्यप्राणी दिवस पर पीटीआर द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
  • हाइवे सड़क पर मनौर तिगैला से मडला तक की गई सफाई

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा विश्व वन्यप्राणी दिवस के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक-३९ में मनौर तिगैला से प्रारंभ करते हुए मडला तक एवं अकोला से अमझरिया तक सफाई की गई। क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व अंजना सुचिता तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के लिए परिक्षेत्र अधिकारियों के नेतृत्व में सात टीमों का गठन किया गया जिसमें हिनौता, मडला, पाण्डवफाल, झिन्ना, एवं अकोला प्रवेश द्वारा के गाइड जिप्सी ड्राइवर एवं पर्यटन से जुडे स्टेकहोल्डर्स सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में ग्रीटो कैम्प पन्ना ताज सफारी पाषाणगढ़ एवं साहस एनजीओ की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। साहस एनजीओ द्वारा ग्लबस एवं कचरा संग्रहण हेतु थैले प्रदान किए गए। पानी व नाश्ता की व्यवस्था एनएमडीसी द्वारा की गई। इस सफाई कार्यक्रम में उपसंचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, सहायक संचालक पन्ना, अधीक्षक केन घडिय़ाल अभयारण्य खजुराहो समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं पन्ना टाइगर रिजर्व में कार्यरत सुरक्षा श्रमिक अग्नि श्रमिक गाइड होटल मालिक सम्मिलित हुए।

Created On :   4 March 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story