Panna News: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ के लिए घर-घर किया जा रहा है संपर्क

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ के लिए घर-घर किया जा रहा है संपर्क
  • मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान
  • हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ के लिए घर.घर किया जा रहा है संपर्क

Panna News: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से ग्रामीणजनों को लाभांवित किया जाएगा। इस अभियान में शिविर के जरिए हितग्राहियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। जिले में अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर संबंधित लोक सेवकों को जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी संघ प्रिय के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतवार आयोजित होने वाले शिविरों के लिए संपर्क दल का गठन किया गया है। संपर्क दल के सदस्य घर-घर पहुंचकर लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही आवेदन पत्र भी प्राप्त किया जा रहा है। दीवार लेखन सहित विभिन्न माध्यमों से शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -सड़क की सुरक्षा में जुटे पीडब्लूडी के अधिकारी, अब टेलीफोन लाइन के लिए उखाडी जा रही थी नव निर्मित सड़क

शिविरों के लिए सेक्टर अधिकारी एवं शिविर प्रभारी की नियुक्ति भी की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में अभियान अंतर्गत 14 से 18 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत भवन में प्रथम शिविर आयोजित किए जाएंगे। 14 दिसम्बर को पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मधपुराए 16 दिसम्बर को अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कटर्रा एवं शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चन्द्रावल तथा 18 दिसम्बर को गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रामपुर एवं पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ललार में शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में पटलिया समाज के लोग पन्ना भी आ सकेंगे

Created On :   14 Dec 2024 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story