- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक ने जल...
Panna News: जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक ने जल प्रदाय योजना का किया निरीक्षण
- मध्य प्रदेश जल निगम भोपाल
- जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक ने जल प्रदाय योजना का किया निरीक्षण
Panna News: मध्य प्रदेश जल निगम भोपाल के मुख्य महाप्रबंधक सागर जोन अजय दिवाकर द्वारा जिले के विकासखण्ड पन्ना एवं गुनौर के ४०९ ग्रामों में पेयजल प्रदाय हेतु जल निगम पन्ना द्वारा क्रियान्वित सिंघौरा-२ ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत उच्च स्तरीय टंकी के निर्माण हेतु ग्राम सकरिया स्थित नवनिर्मित प्री-कास्ट यार्ड एवं मझगांय बांध पर निर्माणाधीन इंटक वेल तथा विकासखण्ड अजयगढ के ग्राम कुंवरपुर में जल शोधन संयंत्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। मुख्य महाप्रबंधक द्वारा प्री कास्ट यार्ड पर कास्टिंग के पूर्व सभी प्रकार के मटेरियल के टेस्ट करने उपरांत ही कास्टिंग किये जाने के निर्देश दिए एवं यार्ड पर निर्मित विभिन्न अवयवों का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक द्वारा इन्टेक वेल पर बाँध के लेवल और एप्रोच ब्रिज के लेवल चेक करने हेतु निर्देशित किया।
यह भी पढ़े -अखण्ड दरबार बंगला जी में श्री 108 साप्ताहिक पारायण महायज्ञ का शुभारंभ, सात दिनों तक कार्यक्रम की शोभा बढायेंगे अध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम
जल शोधन संयंत्र के विभिन्न अवयवों का निरीक्षण किया तथा सेफ्टी मंथ सेलीब्रेशन कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा कार्यरत वर्कर्स को संबोधित किया। जिसके उपरांत जिला पंचायत कार्यालय पन्ना के सभागार में आयोजित ट्रेनिंग सेशन में जल निगम पीआईयू छतरपुर एवं जल निगम पीआईयू पन्ना के लगभग 100 से अधिक इंजीनियरों को प्रगतिरत एवं ओ-एम योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु ट्रेंनिग दी गयी। मुख्य महाप्रबंधक के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ जल निगम पन्ना से महाप्रबंधक शिवम सिन्हा, प्रबंधक मयंक गोयल, उपप्रबंधक पीयूष चतुर्वेदी एवं कॉन्ट्रेक्टर फर्म मैसर्स कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड मुम्बई की टीम उपस्थित रही।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने निर्धारित समयावधि में अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान नहीं होने पर की कार्यवाही
Created On :   10 Nov 2024 12:16 PM IST