Panna News: रेलवे लाइन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे चीफ इंजीनियर, पन्ना में रेलवे लाइन निर्माण कार्य में व्यापक अनियमित्ताए और भ्रष्टाचार की शिकायत

रेलवे लाइन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे चीफ इंजीनियर, पन्ना में रेलवे लाइन निर्माण कार्य में व्यापक अनियमित्ताए और भ्रष्टाचार की शिकायत
  • रेलवे लाइन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे चीफ इंजीनियर
  • पन्ना में रेलवे लाइन निर्माण कार्य में व्यापक अनियमित्ताए और भ्रष्टाचार की शिकायत

Panna News: शहरवासियों को पन्ना में जल्द से जल्द टे्रन का इंतजार है उनका यह इंतजार कब पूरा होगा। इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे रहा। वैसे तो रेलवे लाइन का काम जोरशोर से चल रहा है लेकिन काम कब तक पूरा होगा। इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ करने को तैयार नहीं है। पन्ना-सतना रेलवे लाइन के निर्माण कार्य का ठेकेदार विभिन्न पार्ट में देशभर के ठेकेदारों को दिया गया है। बाहर से आए ठेकेदार मनमानी पर उतारू हैं बताया जाता है कि रेलवे कर्मचारियों के लिए बनाए गए क्वार्टर पर भी इन्हीं ठेकेदारों का कब्जा है। इसके अलावा अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले अलग हैं। इन सभी को मामलों की जांच के लिए आज रेलवे के चीफ इंजीनियर जे.एस. मीना एवं डिप्टी चीफ इंजीनियर सुनील प्रजापति पन्ना पहुंचे। उन्होंने पन्ना शहर में बनाए जा रहे रेलवे स्टेशन के कार्यों का जायजा लिया।

यह भी पढ़े -बीच सड़क पर हुआ गड्ढा, वाहन से गिरकर चोटिल हो रहे लोग

इसके अलावा विभिन्न ठेकेदारों के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई तरह की अनियमित्ताएं सामने आई लेकिन चीफ इंजीनियर ने कुछ भी मीडिया के साथ सांझा नहीं किया। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि कुछ दिनों बाद आकर बात करेंगे। गौरतलब है कि पन्ना में रेलवे लाइन का काम गति क्यों नहीं पकड रहा। इसे लेकर कोई अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि रसूखदार ठेकेदारों के दबाब के चलते अधिकारी कुछ नहीं कह पा रहे हैं। यदि यही हाल रहा तो पन्ना में रेल लाइन का काम पूरा कराने में और कई सालों का समय लग सकता है।

यह भी पढ़े -शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सकरिया में खुलेआम हो रहा अवैध परिवहन

रेलवे लाइन के नाम पर खनिज संपदा का खुले आम परिवहन और भंडारण किया जा रहा है लेकिन रेलवे के अधिकारियों को यह सब नजर नहीं आ रहा। सकरिया से पन्ना मार्ग निर्माण के लिए पहाड को खोद कर रास्ता बनाया जा रहा है। जहां व्यापक स्तर पर ब्लास्टिंग कर पत्थर निकाले जा रहे हैं। इसके साथ ही हीरा चाल ग्रेवल का खुलेआम परिवहन हो रहा है। बताया जाता है कि प्रतिदिन सैंकडों वाहन खनिज संपदा का परिवहन कर रहे हैं। जिसमें अधिकांश का भंडारण बहेरा में किया जा रहा है। जबकि बहेरा में खनिज विभाग द्वारा किसी तरह के भंडारण या क्रेशर की अनुमति अभी तक प्रदान नहीं की है। आखिर किसके इशारे पर मनमानी की जा रही है। इस पर भी रेलवे के अधिकारी खामोश नजर आए।

यह भी पढ़े -रेल्वे लाईन की आड में हीरा तलाशने में जुटे ठेकेदार, सकरिया से पन्ना लाइन के लिए खोदा जा रहा पहाड़

Created On :   13 Nov 2024 9:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story