Panna News: ६८ लाख की लागत से बनाई गई सीसी सडक गुणवत्ताविहीन, आवेदक ने एसडीएम से की शिकायत, सीएमओ को सौंपी गई जांच

६८ लाख की लागत से बनाई गई सीसी सडक गुणवत्ताविहीन, आवेदक ने एसडीएम से की शिकायत, सीएमओ को सौंपी गई जांच
  • ६८ लाख की लागत से बनाई गई सीसी सडक गुणवत्ताविहीन
  • आवेदक ने एसडीएम से की शिकायत
  • सीएमओ को सौंपी गई जांच

Panna News: नगरीय निकाय निधि से बनाई गई सीसी सडक सडक में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराये जाने संबधी शिकायत वार्ड क्रमांक २४ माधौगंज अजयगढ निवासी आशीष यादव ने एसडीएम अजयगढ को आवेदन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की है। श्री यादव ने आवेदन में लेख किया है कि नगर में कछियाना मोहल्ला से लेकर तहसील कार्यालय तक बनाई गई सीसी सडक में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराया गया है। तथा स्टीमेट के अनुसार सडक का निर्माण नहीं कराया जा रह है। मानकों के अनुरूप सडक की मोटाई भी कम है तथा ठेकेदार द्वारा घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग किया गया है। वहीं बनते ही सडक के ऊपर की परत हटकर गिट्टी भी दिखने लगी है। जिससे सडक के जल्द खराब होने की आशंका है।

यह सडक तहसील जाने वाले मुख्य मार्ग की है जहां से ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्रायें निकलते हैं। वहीं बताया गया है कि इस सडक की लागत ६८ लाख रूपए है। निमार्ण कार्य एजेन्सी नगर परिषद अजयगढ है जिसके द्वारा इसके ठेके पर देकर सडक का निर्माण कराया गया है। आवेदन देने वाले आशीष यादव ने उक्त सीसी सडक की उच्च स्तरीय जांच एवं ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। जिस पर एसडीएम अजयगढ ने उक्त सडक की जांच सीएमओ नगर परिषद अजयगढ को करने हेतु आदेशित किया है। उनके द्वारा आवेदन की प्रतिलिपि सांसद, मंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायक व कलेक्टर पन्ना को भेजी गई है।

Created On :   26 Dec 2024 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story