- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोटरसाईकिल को कार ने मारी जोरदार...
Panna News: मोटरसाईकिल को कार ने मारी जोरदार टक्कर, तीन घायल
- थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कटनी-पन्ना रोङ एनएच-43 पर
- मोटरसाईकिल को कार ने मारी जोरदार टक्कर, तीन घायल
Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कटनी-पन्ना रोङ एनएच-43 पर कचौरी मोङ के पास मंगलवार की दोपहर ०2 बजे सङक हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की जानकारी राहगीरों ने १०८ एम्बूलेंस को दी जिस पर एम्बूलेंस के ईएमटी ङॉ. शॉहरूख खॉन, पायलट संतोष यादव, शाहनगर पुलिस से एएसआई अवधराज उईके एवं विनोद ङॉबर ने तत्काल घायलों को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार करते हुये सभी तीन घायलों में दीपक पटेल पिता शिवधर पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी बिरूहरी जिला कटनी, मनोज यादव पिता हरदेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बिरूहली एवं कमल ठाकुर पिता जय सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी बिरूहली जिला कटनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कटनी के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े -महिला के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपी को एक वर्ष का सश्रम कारावास
प्राप्त जानकारी अनुसार तीनों लोग कटनी के बिरूहली गांव से अपनी मोटरसाईकिल से कटनी जिले के बिरूहली गांव से पन्ना जिले के अजयगढ मकान में बिल्डिंग संबन्धी कार्य से जा रहे थे तभी शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत कचौरी मोङ पर पहुंचते ही शाहनगर से कटनी जा रहे एक चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। शाहनगर पुलिस ने बताया की घायलों को कटनी इलाज के लिये भेजा गया है वहीं मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जायेगा।
यह भी पढ़े -छत्रशाल महाविद्यालय की एनएसएस टीम ने लक्ष्मीपुर ग्राम में चलाया नशामुक्ति व स्वच्छता अभियान
Created On :   23 Oct 2024 3:34 PM IST