Panna News: कैंसर पीडित बेवा अनुग्रह सहायता राशि के इंतजार में, प्रशासन से मदद के लिए लगाई गुहार

कैंसर पीडित बेवा अनुग्रह सहायता राशि के इंतजार में, प्रशासन से मदद के लिए लगाई गुहार
  • कैंसर पीडित बेवा अनुग्रह सहायता राशि के इंतजार में
  • प्रशासन से मदद के लिए लगाई गुहार

Panna News: पति की मृत्यु उपरांत अनुग्रह सहायता राशि के लिए भटक रही मोहन्द्रा की बेवा चंदा बाई अहिरवार स्वयं इस समय भोपाल के जेके हॉस्पिटल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही हैं। चंदा बाई के पति की मौत भी कैंसर के कारण हुई थी और सालभर पहले उनके पति की तरह उन्हें भी मुंह में कैंसर होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। पति की मृत्यु उपरांत चार छोटे बच्चों का किसी तरह भरण-पोषण कर रही चंदाबाई अहिरवार पति की मृत्यु के उपरांत मिलने वाली अनुग्रह सहायता राशि के लिए स्थानीय पंचायत से लेकर जनपद पंचायत और जिला पंचायत में सक्षम अधिकारियों के यहां चक्कर लगा चुकी है।

बावजूद इसके महिला को अभी तक अनुग्रह सहायता योजना का लाभ नहीं मिला है। सहायता के नाम पर उसे केवल पन्ना के सेवानिवृत्त शिक्षक और समाजसेवी विजय चंसौरिया द्वारा ही दो बार तीन-तीन हजार रूपए की सहायता राशि मिली थी। चंदाबाई अहिरवार की कैंसर की बीमारी का इजाज करा रहे उसके बड़े पुत्र रामकेश ने इस समाचार पत्र से चर्चा में बताया कि मैं भोपाल जैसे शहर में अपने रिश्तेदारों और परिचितों से उधार रूपए लेकर पिछले करीब ०4 महीने से अपनी मां का इलाज करा रहा हूं। मां के दो ऑपरेशन हो चुके हैंं डॉक्टर ने तीसरे ऑपरेशन के लिए कहा है हमारी स्थिति काफी खराब है और हमें पैसों की सख्त जरूरत है।

Created On :   1 Feb 2025 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story