- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत...
Panna News: स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविरों का आयोजन
![स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविरों का आयोजन स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविरों का आयोजन](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400431-.webp)
- स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत
- स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविरों का आयोजन
Panna News: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठ पखवाडे का आयोजन ३० जनवरी से १३ फरवरी २०२५ तक किया जा रहा है। पखवाडे के दौरान शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशानहुसार स्वास्थ्य संस्थाओं सीएचसी, पीएचसी, अर्बन पीएचसी में स्क्रीनिंग कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नय कुष्ठ रोगियों की खोज एवं उपचारत एवं उपचारमुक्त कुष्ठ रोगियों का फालोअप किया जा रहा है। इसके अलावा १० वर्षों में खोजे गये कुष्ठ रोगियों के सम्पर्क में आये स्वस्थ्य व्यक्तियों का भी परीक्षण किया जा रहा है। कुष्ठ रोग सलाहकार डॉ.ं संजय अहिरवार द्वारा बताया गया कि कुष्ठ रोग पूरे तरीके से ठीक हो सकता है इसके लिए समय पर पहचान और सही इलाज जरूरी है।
कुष्ठ का संदेह हो सकता है यदि शरीर के किसी भाग में पसीना नहीं आता है। सूखापन रहता है। चमडी पर फीका, हल्का पीला या लाल सा धब्बा जिसमें खुजली या दर्द अथवा अन्य कोई एहसास न हों। भौंहो के बाल कम हो जाए या झड जाएं सभी उंगलियों की पकड कमजोर हो जाए। चप्पल पहनने में मुश्किल होती है अचानक चप्पल निकल जाती है। हाथों- पैरों में झुनझुनी लगे या सूखापन लगे। उक्त लक्षणों वाले लक्षण वाले व्यक्ति चिकित्सक से परामर्श लें एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा, एएनएम को सूचित कर स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित कैम्प में अपना परीक्षण अवश्य करवायें।
Created On :   5 Feb 2025 10:43 AM IST