Panna News: व्यवसायी नरेन्द्र शुक्ला द्वारा श्री जुगल किशोर जी मंदिर में कराया जायेगा चार बच्चियों का कन्या विवाह

व्यवसायी नरेन्द्र शुक्ला द्वारा श्री जुगल किशोर जी मंदिर में कराया जायेगा चार बच्चियों का कन्या विवाह
  • व्यवसायी नरेन्द्र शुक्ला द्वारा
  • श्री जुगल किशोर जी मंदिर में कराया जायेगा चार बच्चियों का कन्या विवाह
  • १२ मार्च को होगा आयोजन

Panna News: बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा २६ फरवरी को देश के कोने-कोने से आई २५१ कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित कराया गया था। निर्धन बच्चियों को धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा पिता की तरह विवाह आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। वहीं रजिस्ट्रेशन में पन्ना की 4 बच्चियों के विलम्ब से रजिस्ट्रेशन होने के कारण विवाह नहीं हो पाया जो बच्चियों पन्ना की थीं। जो बच्चियां हैं वह निर्धन है और किसी के सिर पर पिता और किसी के सिर पर माता-पिता दोनों का साया नहीं हैं। उनकी परिस्थितियों को देखते हुए व्यवसायी नरेंद्र शुक्ला आगे आए और चारों कन्याओं का विवाह संपन्न करने का संकल्प लिया गया। हर्षिता रायकवार जिनके पिता नहीं है, निशा अहिरवार निर्धन और ज़रूरतमंद है।

रितु प्रजापति जिनके पिता नहीं हैं, किरन चौरसिया के माता-पिता दोनों का स्वर्गवास हो चुका है। चारों कन्याओं का 12 मार्च को श्री जुगल किशोर मंदिर में विवाह संपन्न होगा। विवाह में वर व वधु पक्ष के विवाह में आने वाली सामग्री शेरवानी, लहंगा, ज्वेलरी सहित अन्य सामग्री आज भेंट की गई। जिसे पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे साथ ही सेवादारों को भी अच्छा कार्य करने पर अच्छा लगा। इस दौरान नरेंद्र शुक्ला ने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से प्रेरणा लेकर कन्या दान का संकल्प लिया। गुरुदेव के आशीर्वाद से संकल्प भी पूरा होने जा रहा है। कन्यादान बहुत बड़ा दान होता है कन्या दान लेने का मौक़ा मिला इससे बड़ा कोई दान नहीं है। 12 मार्च को ढोल-नगाड़ों के साथ बच्चियों का विवाह श्री जुगल किशोर मदिर में संपन्न होगा।

Created On :   9 March 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story