- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा में हावी अफसरशाही, तहसीलदार...
Panna News: रैपुरा में हावी अफसरशाही, तहसीलदार की कायप्रणाली से जनता परेशान, देरी से पहुंचते हैं कार्यालय

- रैपुरा में हावी अफसरशाही
- तहसीलदार की कायप्रणाली से जनता परेशान
- देरी से पहुंचते हैं कार्यालय
Panna News: एक तरफ सरकार जनता के लिए सभी कार्यालयों को 10 से 5 बजे तक खोलने का दावा करती है परंतु सरकार की इस मंशा पर अफसरशाही इतनी हावी है कि सरकार के निर्देशों को ही दरकिनार कर अधिकारी मनमाने तरीके से कार्यालय से आते-जाते हैं और नियमिति रूप से बैठते ही नहीं हैं। यही हाल है रैपुरा तहसील का जहां बुधवार को तहसील कार्यालय तो समय पर खुला परंतु रैपुरा तहसीलदार 12:40 बजे तक ऑफिस नहीं पहुंचे। तहसील के बाहर दर्जनों लोग साहब के इंतजार में बैठे रहे। वहीं पूंछने पर कुछ लोगों ने बताया कि वह महाराजगंज से आए हैं जो रैपुरा से 60 किलोमीटर से अधिक है। वह यह सोच कर चिंतित थे कि लौटने के लिए बस कैसे मिलेगी।
मनमाने रवैये से परेशान पक्षकार व आम लोग
तहसील कार्यालय के बाहर धूप में पेड़ों के नीचे बैठे ७० वर्ष के बुजुर्ग ने बताया कि सुबह से इंतजार कर रहा हूं। १० किलोमीटर दूर खुसरा से आया हूं। साहब आएंगे तो पेशी लगेगी तब कही जाकर घर जा पाऊंगा। अभी एक बज चुका है और साहब नहीं आये हैं शाम को घर पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो जायेगी। रैपुरा तहसील की यह समस्या नई नहीं हैं इस बारे में कई बार समाचार भी प्रकाशित कर समस्या को प्रमुखता से उठाया गया परंतु तहसीलदार साहब का रवैया जस का तस रहा है।
यह भी पढ़े -जेके सीमेण्ट द्वारा सीएसआर से किसानों को कराया कृषि विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण
पेशी में आये हैं साहब तो नहीं आये, बस निकल जायेगी।
हाकम, निवासी ग्राम टपरियन
महाराजगंज से आया हूं, पेशी है अभी साहब नहीं आये तो बैठे हैं।
उमा प्रसाद, निवासी महाराजगंज
इनका कहना है
मैंने इसके लिए एवं अन्य अनियमिताओं के लिए संभागायुक्त को तहसीलदार के खिलाफ विभागीय जांच के लिए पत्र लिखा हुआ है।
सुरेश कुमार, कलेक्टर पन्ना
Created On :   6 March 2025 12:14 PM IST