- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फल विक्रेता व्यापारी पर बैल ने किया...
Panna News: फल विक्रेता व्यापारी पर बैल ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, कोहनी की हड्डी और फीमर बोन टूटी, सतना रेफर
- फल विक्रेता व्यापारी पर बैल ने किया हमला
- गंभीर रूप से घायल
- कोहनी की हड्डी और फीमर बोन टूटी, सतना रेफर
Panna News: देवेन्द्रनगर कस्बे में ऐरा गौवंशीय पशुओ की वजह से शहर के लोग परेशान है खासकर नगर के व्यापारिक क्षेत्रो बाजार तथा भीड़भाड वाले स्थानो में ऐरा पशु कई बार आक्रमक होकर लोगो पर हमला भी कर देते हैे जिससे लोगो की सुरक्षा भी खतरे में पडी है। गत दिवस शनिवार की शाम को एक ऐरा बैल द्वारा देवेन्द्रनगर स्थित सलेहा रोड में फल विक्रेता व्यापारी पर सींग से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। आवार बैल के हमलें में गंभीर रूप से घायल फल विक्रेता व्यापारी ओम प्रकाश जैन पिता छन्नू लाल जैन उम्र ५० वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ३ देवेन्द्रनगर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर ले जाकर भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सक बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए जांच की गई और बताया कि उनकी कोहनी की हड्डी तथा बायें पैर की फीमर बोन की हड्डी टूट गई है। घायल श्री जैन को चिकित्सक द्वारा देवेन्द्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया जिसके बाद परिजनो द्वारा उन्हें सतना ले जाकर एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में गंदगी का साम्राज्य, ग्रामवासी हो रहे परेशान, पंचायत की उदासीनता बढ़ा रही संकट
फल विक्रेता ओम प्रकाश जैन सलेहा रोड में काफी समय से अपनी दुकान से फलो की बिक्री का कार्य करते आ रहे है। शनिवार की शाम लगभग ०७:३० बजे हर दिन की तरह वह अपने घर जाने के लिए अपनी दुकान बंद कर रहे थे उसी समय एक बैल आया और फल खाने लगी तो दुकानदार द्वारा बैल को भागने की कोशिश की गई उसी दौरान बैल द्वारा सींगे से फल विक्रेता पर हमला कर दिया और दो-तीन बार दुकानदार को उठाकर पटक दिया। अचानक घटित हुए इस दृश्य को देखकर वहां पर मौजूद लोग खौफ में आ गए तथा बैल को भागने की कोशिश करने लगे इसी दौरान बैल किसी तरह से वहां से भागा तब वहां से व्यापारी को वहां से उठाकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा ले जाया गया। बताया जा रहा है कि आवारा बैल काफी आक्रमक है और इसके पूर्व भी वह कुछ लोगो पर हमला कर चुका है इसके बावजूद बैल से लोगो की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारो द्वारा कोई कदम नही उठाये जा रहे है।
यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत भंसूडा में बगैर निर्माण कार्य के निकल गई लाखों रूपए की राशि
जबकि जिला प्रशासन द्वारा ऐरा आवारा पशुओ की वजह से दुर्घटना तथा अन्य कोई अप्रिय घटन न हो इसके लिए समस्त नगरीय निकायो के प्रमुखो को जिम्मेदारी सौपी गई है तदानुसार नगर परिषद की जिम्मेदारी होती है कि नगर में आवार पशुओ की वजह से परेशानी न हो इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाये परंतु देवेन्द्रनगर परिषद के जिम्मेदार ऐरा गौवंश पशुओ की वजह से जो समस्या नगर के लोग झेल रहे है व्यापारी दुकानदार सहित बाजार क्षेत्र में पहुंचने वाले लोगो को पूरे समय नगर में बडी संख्या में आवारा गौवंशीय पशुओ के विचरण के चलते लोगो को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने को लेकर कोई कदम नही उठाये जा रहे है।
यह भी पढ़े -प्रदेश में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की गई पत्रकारवार्ता
Created On :   16 Dec 2024 11:35 AM IST