Panna News: रास्ता रोककर शराब के लिए मांगे रूपए की मारपीट

रास्ता रोककर शराब के लिए मांगे रूपए की मारपीट
  • अजयगढ के ग्राम पडरहा से अपनी मोटर साइकिल
  • रास्ता रोककर शराब के लिए मांगे रूपए की मारपीट

Panna News: अजयगढ के ग्राम पडरहा से अपनी मोटर साइकिल से अजयगढ जा रहे पडरहा निवासी एक ३९ वर्ष के व्यक्ति का रास्ते में निम्हा तिगैला के पास एक आरोपी व्यक्ति द्वारा रास्ता रोककर गालियां देते हुए शराब के लिए ५०० रूपए मांगे जाने और नहीं देने पर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी राजकुमार पिता जागेश्वर प्रसाद यादव निवासी ग्राम पडरहा थाना अजयगढ़ ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि दिनांक २२ अक्टूबर २०२४ को दोपहर १२ बजे की बात है कि मैं अपनी मोटर साइकिल से अजयगढ आ रहा था तभी गांव के रामनरेश उर्फ बबलू यादव निम्हा तिगैला के पास मिला और मेरा रास्ता रोककर गालियां देते हुए बोला कि मुझे आज शराब पीना के लिए ५०० रूपए दे दो तो मैंने कहा कि मेरे पास रूपए नहीं है और मैंने रूपए देने से मना किया तो रामनरेश उर्फ बबलू यादव ने मेरी कालर पकडकर झगझोरने लगा तो मेरे चिल्लाने पर गांव के संतोष यादव एवं मझगाय के अमित सिंह आ गए जिनको देखकर रामनरेश उर्फ बबलू यादव वहां से भाग गया और जाते समय बोला कि यदि आज के बाद शराब पीने के लिए रूपए देने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच विवेचना मे लिया है।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से बारह बोर के दो कट्टे तथा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

Created On :   24 Oct 2024 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story