Panna News: कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर आयोजित

कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर आयोजित
  • कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में
  • विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर आयोजित

Panna News: पवई के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वसुंधरा राजे परमार नगर परिषद उपाध्यक्ष पवई, विशिष्ट अतिथि श्रीमती देवी खटीक पार्षद, श्रीमती मीना सोनी पार्षद, नोडल अधिकारी एच.एस. यादव विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी आर.सी. गुप्ता प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौजूद रहे।

इस दिव्यांग शिविर में विकासखंड की समस्त शालाओं से आए हुए दिव्यांग बच्चों का पन्ना से आए हुए सहायक नेत्र चिकित्सक डॉ. संजय खरे, डॉ. डी.पी. प्रजापति ईएनटी राजेश रजक, नीरज नामदेव ऑडियोलॉजिस्ट के द्वारा लगभग आधा सैकड़ा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें मानसिक दिव्यांग 08, नेत्र के 02, मूक बधिर 02, श्रवणबाधित 02, अस्थिबाधित 22 कुल 36 दिव्यांगों का परीक्षण उपरांत इलाज किया गया। कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी के द्वारा आए हुए बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर खटीक उच्च माध्यमिक शिक्षक के द्वारा किया गया।

Created On :   2 Feb 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story