Panna News: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर की बैठक सम्पन्न, प्रदेश से नियुक्त जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने का कार्यकर्ताओं को दिया मूलमंत्र

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर की बैठक सम्पन्न, प्रदेश से नियुक्त जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने का कार्यकर्ताओं को दिया मूलमंत्र
  • ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर की बैठक सम्पन्न
  • प्रदेश से नियुक्त जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने का कार्यकर्ताओं को दिया मूलमंत्र

Panna News: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मार्गदर्शन में जिला प्रभारी संजय यादव पूर्व विधायक एवं पन्ना जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुनौर के नेतृत्व में संगठन को सक्रिय करने एवं नए लोगों को और अधिक जोडऩे तथा ब्लॉक कमेटी का विस्तार करने को लेकर सोमवार को प्रेम प्रतीक पैलेस गुनौर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठजनों ने जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष के सामने अपने-अपने सुझाव रखे जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार गौतम ने सलेहा उप ब्लॉक को स्वतंत्र ब्लॉक बनाने के लिए लिखित प्रतिवेदन प्रस्ताव सहित दिया वहीं जिला पंचायत सदस्य ममता शर्मा, जिला महामंत्री कुलदीप सिंह डिघौरा सहित सभी ने समर्थन किया। वहीं नव निर्वाचित युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी ने भी जल्द से जल्द युवा कांग्रेस की नई टीम तैयार कर पार्टी को मजबूत करने का विश्वास दिलाया। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा जो पार्टी में ईमानदारी से काम करेगा उसको पद मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अगर कोई कार्यकर्ता किसी पद पर रहना चाहता है तो भी अपने बात रख सकता है।

यह भी पढ़े -जमीन के विवाद में पिता-पुत्री के साथ मारपीट

वहीं जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए एकजुट होकर पार्टी का समर्पण भाव से काम करें जहां मेरी जरुरत पड़े एक सूचना दें आपके साथ खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार गौतम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी संजय यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, जिला पंचायत सदस्य ममता शर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र बागरी, विधानसभा प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ, रामबहादुर द्विवेदी, सेवालाल पटेल, राजबहादुर पटेल, संजय पटेल, गणेश त्रिपाठी, पी.एल. प्रजापति, राजू जैन, श्रीकांत तिवारी, संजय तिवारी, कुलदीप सिंह डिघौरा, राजकुमार चनपुरिया, रूपनारायण द्विवेदी, अनूप तिवारी, राजू राजा, धर्मराज कश्यप, प्रमोद त्रिपाठी, श्रावण तिवारी, मानवेंद्र सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, रामकृष्ण चौरसिया, सुमित चौरसिया, सुमेश चौधरी, जयवीर चौरसिया, अरविंद चौरसिया, संजय लोधी, संतोष मिश्रा, बाबूलाल पुराणिक, बलिराम त्रिपाठी, मनोज पाण्डेय, रूप नारायण द्विवेदी, सुरेंद्र मिश्रा, लल्लू तिवारी, उमेश गुप्ता, कल्लू चौधरी, फोई लाल चौधरी, बाल गोविंद पटेल सहित सभी मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   26 Dec 2024 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story