Panna News: भाजपा ६ अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस व १४ अप्रैल को मनायेगी अम्बेडकर जयंती: बृजेन्द्र मिश्रा

भाजपा ६ अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस व १४ अप्रैल को मनायेगी अम्बेडकर जयंती: बृजेन्द्र मिश्रा
  • भाजपा ६ अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस व १४ अप्रैल को मनायेगी अम्बेडकर जयंती: बृजेन्द्र मिश्रा
  • भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

Panna News: भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक बुधवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी ०६ अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस, ७ अप्रैल को भाजपा के सक्रिय सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन व १४ अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय, पन्ना जिला प्रभारी उमेश शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्षद्वय रामबिहारी चौरसिया, जयप्रकाश चतुर्वेदी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी व जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे उपस्थित रहे।

7 से 13 अप्रैल के बीच गांव चलो अभियान

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि आगामी 7 से 13 अप्रैल तक भाजपा द्वारा गांव चलो अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा की केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ, उनके लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में शामिल होने का आव्हान किया। इसके साथ-साथ ०6 अप्रैल को पन्ना जिले के समस्त बूथों में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा ०3 अप्रैल को समस्त जिले में एक साथ मंडल कार्य समिति आयोजित की जाएगी जिससे आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बूथ स्तर तक संचालित की जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी उमेश शुक्ला ने कहा कि आज हमारी पार्टी की सरकार पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने किया ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी ने किया।

Created On :   4 April 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story