Panna News: केस वापिस न लेने पर भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी

केस वापिस न लेने पर भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी
  • भाजपा नेता बृज कुमार गौतम के छोटे पुत्र अनिल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी
  • केस वापिस न लेने पर भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी

Panna News: पिछले महीने अमानगंज के वरिष्ठ भाजपा नेता बृज कुमार गौतम के छोटे पुत्र अनिल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के परिजनों ने अनिल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप मृतक की पतिन श्वेता उर्फ सरिता, श्वेता के कथित दोस्त रोहित चनपुरिया सहित ससुराल पक्ष के अन्य परिजनों पर लगाया था। परिजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य और बयानों के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108, 296, 351(२), ३(५) के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। मामला पंजीबद्ध होने के तुरंत बाद ही पांचों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश भी कर रही है।

यही नहीं इन पांचों आरोपियों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी जिसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पृथक-पृथक तारीखों में खारिज कर दिया है। भाजपा नेता बृज कुमार गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमानत याचिका खारिज होने से बौखलाये आरोपियों ने 23 जनवरी 2025 को मेरे मोबाइल से फोन लगवाकर केस वापिस न लेने की स्थिति में जान से मार देने की धमकी दी है। जवान पुत्र की असमय मौत से पहले ही गमगीन बृज कुमार गौतम ने अज्ञात फोन करने वाले व्यक्ति की शिकायत थाना अमानगंज में की है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

नका कहना है

बृजकुमार गौतम द्वारा इस संबंध में एक शिकायती आवेदन दिया है। हम सायबर सेल के माध्यम से जांच करने में जुटे हैं।

देवीदीन मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक थाना अमानगंज

Created On :   31 Jan 2025 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story