- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज...
Panna News: आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं श्री समय सागर जी महराज का मनाया गया जन्मदिवस समारोह
- सकल दिगम्बर जैन समाज देवेंद्रनगर एवं चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी
- आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं श्री समय सागर जी महराज का मनाया गया जन्मदिवस समारोह
Panna News: सकल दिगम्बर जैन समाज देवेंद्रनगर एवं चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी देवेंद्रनगर के तत्वावधान में दिगंबर जैन संत आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य श्री समय सागर जी महाराज तथा सर्वोच्च जैन साध्वी गणनी आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी के अवतरण दिवस को समूचे भारतवर्ष में मनाया गया। इसी तारतम्य में देवेंद्रनगर जैन समाज ने भी मंदिर जी का पूजन अर्चन कर नगर के मुख्य चौराहे पर मिठाई एवं फल वितरित किए गये। साथ ही आचार्य श्री की मंगल आरती व दीप अर्चना कर गुरुदेव का जन्म जयंती समारोह मनाया। इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष इंद्रचंद्र जैन, कल्पना जैन, महामंत्री रवि जैन, शांत कुमार, राहुल जैन, राजुल जैन, साधना जैन, कोषाध्यक्ष संजय जैन, मनीष जैन, मुनि व्यवस्था अध्यक्ष रविन्द्र जैन सहित समस्त समाज के अन्य लोगों ने महोत्सव में शामिल होकर धर्म प्रभावना की। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक प्रांत के सदलगा ग्राम में जन्मे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज तथा उनके छोटे भाई वर्तमान में आचार्य श्री समय सागर जी महाराज ने भारत ही नहीं समूचे विश्व में नैतिकता, मानवता, धार्मिकता तथा परस्पर सहयोग की भावना को प्रसारित किया है।
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
अनेकों गौशालाओं के माध्यम से लगभग ०2 लाख गौवंश का संरक्षण कराया। प्रतिभास्थली के माध्यम से कन्या शिक्षा को वृद्धिगंत किया उनके द्वारा अनेकों तीर्थों का जीर्णोद्धार कराया। इसी तरह दिगंबर जैन आगम साहित्य तथा स्थापत्य विरासत को संरक्षित करने वालीं जैन धर्म की महान विभूति टिकैत नगर बाराबंकी उत्तर प्रदेश में जन्मी गणनी आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी ने इस वर्ष जीवन के 91वें वर्ष में प्रवेश कर समूचा जीवन धर्म धर्मात्मा और धर्मायतन के कुशल संरक्षण में व्यतीत किये हैं। दो शतक से अधिक पुस्तकों का श्रृजन किया है। आज इन तीनों महाविभूतियों के अवतरण दिवस पर समूचा जैन समुदाय धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत नजर आ रहा था। इस अवसर पर सीबीएमओ डॉ. अभिषेक जैन, प्राचार्य इंद्र कुमार जैन, प्रशांत जैन, राजीव जैन, छोटे नाती, सक्षम जैन, शशांक जैन मुनिया, शुभम जैन, नीतीश जैन, संजीव जैन, संजय जायसवाल, अतुल जैन, आशीष जैन, ऋषभ जैन, मयंक जैन, मन्नू जैन, अन्नू जैन सहित समस्त समाज ने महोत्सव में शामिल होकर धर्म प्रभावना की।
यह भी पढ़े -बरसाती वनस्पति, पूजन सामग्री, दुर्गा जी की विसर्जित की गई मूर्तियों के मलबे से पटा पडा पुन्नहाई तालाब, के जीर्णोद्धार की उठी मांग
Created On :   18 Oct 2024 11:42 AM IST