Panna News: जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती

जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती
  • पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरहोकुदकपुर
  • जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती

Panna News: पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरहोकुदकपुर में आज भगवान बिरसा मुण्डा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप मे मनाया गया। ग्राम पंचायत द्वारा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत पन्ना में पदस्थ परियोजना अधिकारी पीयूष मिश्रा सहित ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती उर्मिला अहिरवार, उपयंत्री बालक राम नामदेव, हल्का पटवारी संगीता अहिरवार, पंचायज सचिव राजेश विश्वकर्मा, ग्राम रोजगार सहायक दयाराम अहिरवार सहित ग्राम के गणमान्य जन एवं ग्रामीण उपस्थित थे। जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया।

यह भी पढ़े -चोरी की वारदात के आरोप में ईरानी चोर गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना अधिकारी जिला पंचायत द्वारा महानायक जिन्हें आदिवासी समाज भगवान के रूप में मनाता है उनकी संघर्ष योगदान की जानकारी दी गई साथ ही साथ वनाधिकार एवं राजस्व से संबंधित जानकारियां दी गई तथा बताया गया कि आदिवासी समाज के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाओं में प्राथमिकता के साथ लाभ दिया जाता है जिसकी जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। श्री मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान ७० प्लस आयु वर्ग के सभी बुजुर्गो को आयुष्मान योजना के तहत ०५ लाख रूपए तक के नि:शुल्क उपचार से लाभाविन्त किए जाने की जानकारी दी गई तथा कहा गया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि ग्राम में जो भी ७० वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग निवास कर रहे है उनका आयुष्मान योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत पंजीयन कर लाभ दिया जाये। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों द्वारा आदिवासी समाज के आर्थिक सामाजिक उत्थान पर जोर देते हुए बच्चों को शिक्षित किए जाने पर जोर दिया गया तथा कहा कि आदिवासी समाज मुख्य धारा से जोड़ते हुए आगे बढ़े इसके लिए शासन के साथ ही सामाजिक रूप से भी विशेष प्रयास होने चाहिए।

यह भी पढ़े -एटीपी फाइनल्स बोपन्ना और एब्डेन ने ग्रुप चरण में जीत के बाद अपनी साझेदारी तोड़ी

Created On :   16 Nov 2024 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story