- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बृजपुर में जैव विविधता पंजी डाटा...
Panna News: बृजपुर में जैव विविधता पंजी डाटा संकलन की बैठक आयोजित
- जनपद पंचायत पन्ना के लोक जैव विविधता पंजी निर्माण हेतु
- बृजपुर में जैव विविधता पंजी डाटा संकलन की बैठक आयोजित
Panna News: जनपद पंचायत पन्ना के लोक जैव विविधता पंजी निर्माण हेतु जैव विविधता एवं संबधित परम्परागत ज्ञान के संकलन एवं संधारण के लिए दिनांक १० नवम्बर २०२४ को ग्राम पंचायत बृजपुर में ग्रामीण सहभागिता मूल्यांकन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पंच, अनुभवी किसान, वैद्य, हकीम, मछुआरे, सामाजिक-सामुदायिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता आदि को आमंत्रित किया गया था। बैठक में ग्राम पंचायत क्षेत्र की जैवविविधता पर चर्चा करके जैवविविधता संबंधी परंपरागत ज्ञान का अर्जन किया गया। बैठक में प्रोजेक्ट के पीआई डॉ. मनोज कुमार शुक्ल, डॉ. मयंक सिंह, रामदास अहिरवार, रोजगार सहायक वीरेंद्र कुमार मिश्र, वैद्य विष्णु कुमार मिश्र, मछुआरा नवकुमार मंडल, किसान राकेश मिश्र, अरुण प्रताप सिंह यादव, सुरेंद्र मिश्र, पप्पू, रमाशंकर तिवारी, विकास कुमार सोनी, राहुल त्रिवेदी, बबलू यादव सहित सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश जैन, कृष्णपाल माली, आशा कार्यकर्ता श्रीमती वंदना मिश्रा, सरोज कुशवाहा, राम कुमारी मिश्रा तथा आशा दास आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने किया शाहनगर क्षेत्र का दौरा, अधूरे पडे शॉपिंग काम्प्लेक्स का किया निरीक्षण
Created On :   11 Nov 2024 6:46 AM GMT