- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में साइबर ठगी का बडा मामला,...
Panna News: पन्ना में साइबर ठगी का बडा मामला, एक व्हाट्सप वीडियो काल आई और अधिवक्ता युवती से १४ लाख रूपए की हुई ठगी
![पन्ना में साइबर ठगी का बडा मामला, एक व्हाट्सप वीडियो काल आई और अधिवक्ता युवती से १४ लाख रूपए की हुई ठगी पन्ना में साइबर ठगी का बडा मामला, एक व्हाट्सप वीडियो काल आई और अधिवक्ता युवती से १४ लाख रूपए की हुई ठगी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401851-.webp)
- पन्ना में साइबर ठगी का बडा मामला
- एक व्हाट्सप वीडियो काल आई और अधिवक्ता युवती से १४ लाख रूपए की हुई ठगी
Panna News: पन्ना शहर के धाम मोहल्ला में रहने वाली एक २७ वर्षीय अधिवक्ता युवती के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीडिता युवती को कुछ अज्ञात नंबरों से काल आए और फिर व्हाट्सएप वीडियो कॉल में वर्दी पहने साइबर ठग ने मनीलाँनड्रिंग को लेकर मुंबई में दर्ज एफआईआर में फंसने की धमकी देते हुए १४ लाख रूपए ठग लिए। मामले की रिपोर्ट पीडिता अंशु शर्मा पिता स्वर्गीय राजेश शर्मा द्वारा कोतवाली पन्ना में दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस द्वारा बीएनएस की एक्ट की धारा 351(2), 318 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
अलग-अलग तीन नंबरो से आए काल, एफआईआर दर्ज होने की बात कही
दिनांक ०६ फरवरी को पीडिता अपने घर पर थी सुबह ०९:४५ बजे उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति के अलग-अलग तीन नंबरों से फोन आया जो बोला कि उसके नाम की आईडी अनलीगल एक्टीविटी में लगी है आपने मुंबई में अपना नंबर दिया है आपके खिलाफ प्रकरण पर एफआईआर पंजीबद्ध हुई है। गलत नंबर से एसएमएस भेजे है जान परिचय वाले को किसी होटल में आपका आधार नंबर दिया हुआ है। कैंसिल करवाये और कैसिल साटीफिकेट लें तो पीडिता युवती ने मनाकर काल काट दिया।
पुलिस की वर्दी में व्हाट्सप वीडियो काल कर की धोखाधडी
पीडिता युवती द्वारा अलग-अलग नंबरों से आए काल्स को जब काट दिया तो उसी नंबर पर ०९:५० बजे सुबह वीडियो कॉल आया जिसमें ठग वर्दी पहने हुए दिखा और पीडिता को डराते धमकाते हुए एफआईआर कैंसिल करा देने की बात कहते हुए उसका आधार नंबर पूछ लिया और कई तरह के सवाल किए और कहा किसी नरेश गोयल के मनीलाँनड्रिंग के केश में मेरा आधार नंबर का उपयोग होना बताया और तथा पीडिता के नाम से एचडीएफसी बैंक के खाता से रूपए ट्रांसफर किया जाना बताया तो पीडिता युवती ने उसे एचडीएफसी बैंक का अपना खाता नहीं होने की जानकारी उसे दी तब कॉल करने वाले ठग ने तुरंत कैनरा बैंक, एसबीआई बैक की डिटेल भेजने और एफडी तुडवाकर १४ लाख रूपए भेजने की बात कही जिससे मनी लाँनड्रिंग के केश में नाम शामिल नहीं हो पाये। भयभीत पीडिता युवती ने ठग पर विश्वास करते हुए उसके द्वारा बताये गए खाता नंबर पर अपने कैनरा बैंक के खाते के चेक से आरटीजीएस के माध्यम से १४ लाख रूपए खाते में डाल दिए गए।
रात को आया फ्रॉड होने का मैसेज
पीडिता युवती ने पुलिस को बताया कि इसके बाद दिनांक ०६ फरवरी की ही रात्रि में मोबाइल पर मैसेज आया कि आपको डिजिटल अरेस्ट के नाम से परेशान कर फ्रॉड किया जा रहा है इसकी जानकारी १९३० पर कॉल कर देवे तब मैं धोखाधडी को समझ पाई और १९३० नंबर पर काल कर सारी समस्या बताई है।
Created On :   9 Feb 2025 4:46 PM IST