Panna News: व्यक्ति के जीवन को सुधारने का काम कर रही भारतीय जनता पार्टी: विधायक राजेश वर्मा

व्यक्ति के जीवन को सुधारने का काम कर रही भारतीय जनता पार्टी: विधायक राजेश वर्मा
  • व्यक्ति के जीवन को सुधारने का काम कर रही भारतीय जनता पार्टी: विधायक राजेश वर्मा
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 304 जोड़े

Panna News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन पूरे प्रदेश में के साथ-साथ गुनौर में भी किया गया। गुनौर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बेली हिनौती के मढेश्वर में भी रविवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 304 जोड़े परिणय सूत्र में बधे जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूरे विधि विधान एवं रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बाराती पक्ष एवं वधु पक्ष के लोगों को भोजन कराया गया जहां उपस्थित मुख्य अतिथि गुनौर विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने सभी नव जोड़ों को आशीर्वाद दिया साथ ही 49 हजार रुपए की चेक भी प्रदान की गई।

विधायक श्री वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार व्यक्ति के जीवन को सुधारने का काम कर रही है एक समय जब बच्ची घर में जन्म लेती थी तो उसे बोझ समझा जाता था मगर प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव द्वारा बेटियों के विवाह एवं उनके पठन-पाठन की जिम्मेदारी लेकर घर परिवार को चहकाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। आज बेटी को सम्मान की नजर से देखा जाता है। विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि मेरी शादी भी सम्मेलन से हुई थी और आज भी घर में किसी प्रकार का मतभेद नहीं होता है। कार्यक्रम में गुनौर जनपद पंचायत की अध्यक्ष, जनपद पंचायत के सदस्य सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की व्यवस्थाएं जनपद पंचायत गुनौर के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा की गई।

Created On :   3 March 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story